
Pakistan occupied Kashmir unrest: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के कई शहरों और कस्बों में गरीबी और बदइंतजामी से नाराज होकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पाक सुरक्षा बलों की गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार जम्मू और कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी (जेकेएएसी) के प्रमुख नेता शौकत नवाज मीर के आह्वान पर इन नाराज लोगों ने कई इलाकों से मुज़फ़्फ़राबाद की ओर एक लंबा मार्च शुरू किया था। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार कोटली इलाके में रावलकोट और बाग से मुज़फ़्फ़राबाद की ओर कूच कर रहा करीब दो हजार लोगों का काफिला जब धीरकोट इलाके में पहुंचा तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी।
इस घटना में चार नागरिक मारे गए और लगभग सोलह घायल हो गए। धीरकोट में हुई हिंसा के विरोध में जब मुज़फ़्फ़राबाद के लाल चौक पर लोगों ने धरना दिया तो पुलिस ने धरना दे रहे इन लोगों पर गोलीबारी की और आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा चकसवारी और इस्लामगढ़ से मुज़फ़्फ़राबाद की ओर मार्च कर रहे जेकेएएसी कार्यकर्ताओं के एक काफिले पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत होने और लगभग दस अन्य के घायल होने का समाचार है।
पीओके सरकार के मुख्य सचिव ने जेकेएएसी नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया लेकिन साथ ही एक नोटिस भी जारी किया। इसमें पीओके सरकार ने जेकेएएसी नेतृत्व को चेतावनी भी दी कि अगर विरोध प्रदर्शन वापस नहीं लिया गया तो वे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।लंदन में जेकेएएसी कार्यकर्ताओं ने लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।