
Rajvir Jawanda Health update: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा की हालत नाजुक बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए एक गंभीर सड़क हादसे के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन राजवीर अब भी वेंटिलेटर पर हैं।
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि राजवीर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें हैं, जिसकी वजह से शरीर के अंग सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे हैं। ऑर्गन फेलियर का खतरा बना हुआ है। उम्मीद थी कि राजवीर की हालत में सुधर होगा लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं।
राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह बाइक चलाने के दौरान हुआ था। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी हुआ। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां ICU में उनका इलाज चल रहा है।
हादसे से ठीक एक दिन पहले राजवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था। उन्हें बाइकिंग का शौक था और वो अक्सर पहाड़ों में राइड करते हुए वीडियो पोस्ट करते थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि अगला दिन उनकी जिंदगी बदल देगा।
राजवीर जवंदा ने काली जवांदे दी, मेरा दिल और सरदारी जैसे हिट गाने दिए हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
राजवीर की हालत को लेकर उनके फैंस और इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं। परिवार की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।