Rajvir Jawanda Passed Away: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन, मोहाली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Rajvir Jawanda Death News: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का आज निधन हो गया। वे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन ने फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है…

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड8 Oct 2025, 11:31 AM IST
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन

Rajvir Jawanda Death News: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का आज सुबह निधन हो गया है। वो पिछले 11 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल की तरफ से उनके निधन की पुष्टि हो गई है।

वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (@INCPunjab) और राजा बराड़ (@RajaBrar_INC) ने राजवीर जवंदा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि राजवीर जवंदा के निधन से बेहद दुखी हूं। हम सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके प्रियजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

यह भी पढ़ें | सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में बड़ा मोड़, चचेरा भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार

कैसे हुआ था हादसा?

पुलिस ने बताया कि ये हादसा बद्दी इलाके में उस वक्त हुआ, जब सिंगर राजवीर जवंदा ने अपनी बाइक से शिमला जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक का कंट्रोल खो दिया। सिंगर को ‘बेहद गंभीर’ हालत में पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि आज उनका निधन हो गया। उनके निधन से फैंस शोक में डूब गए हैं।

यह भी पढ़ें | Bihar Election: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है, जानिए कब-कहां पड़ेगा वोट

कहां-कहां लगी थी चोट?

फोर्टिस अस्पताल ने शनिवार को बताया था कि सड़क हादसे में सिंगर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रविवार को जवंदा का हालचाल जानने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल पहुंचे थे।

इन फिल्मों में भी किया काम

लुधियाना के जगराओं के पोना गांव के रहने वाले जवंदा को ‘काली जवंदे दी’ गीत से प्रसिद्धि मिली। वो अपने गीतों ‘तू दिस पेंदा’, ‘खुश रह कर’, ‘सरदारी’, ‘सरनेम’, ‘आफरीन’, ‘लैंडलॉर्ड’, ‘डाउन टू अर्थ’ और ‘कंगनी’ के लिए भी जाने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने जवंदा ने 2018 में गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, 2019 में ‘जिंद जान’ और 2019 में ‘मिंदो तसीलदारनी’ में अभिनय किया।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRajvir Jawanda Passed Away: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन, मोहाली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRajvir Jawanda Passed Away: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन, मोहाली के अस्पताल में ली अंतिम सांस