Mirabai Chanu News: मीराबाई चानू ने फिर किया कमाल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतकर बढ़ाया भारत का मान

मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया । उन्होंने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा उठाया। ये उनका दूसरा बड़ा पदक है…

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड3 Oct 2025, 03:36 PM IST
मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक
मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

Mirabai Chanu Weightlifting Silver Medal 2025: भारतीय महिला भारोत्तलक मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। आज यहां वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चानू ने कुल 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच प्लस 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर ओवऑल रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। चानू ने स्नैच में 84 किग्रा उठाकर मजबूत शुरुआत की।

हालांकि, वह 87 किग्रा के दोनों प्रयासों में असफल रहीं। इसके बावजूद 84 किग्रा का प्रयास उन्हें स्नैच में कांस्य पदक दिलाने के लिए पर्याप्त रहा। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109 किग्रा से शुरुआत की, फिर 112 किग्रा उठाया और अंत में 115 किग्रा सफलतापूर्वक पूरा किया। इस प्रयास ने उन्हें क्लीन एंड जर्क और कुल मिलाकर रजत पदक दिलाया। उन्होंने 2022 के बाद यह पदक जीता हैं। पेरिस 2024 ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह उनकी दूसरी बड़ी प्रतियोगिता थी।

यह भी पढ़ें | बिहार में 25 लाख महिलाओं के अकाउंट में भेजे गए 10-10 हजार रुपये

किसने जीता गोल्ड?

मौजूदा विश्व चैंपियन दक्षिण कोरिया की री सॉन्ग-गुम ने 213 किग्रा (91 किग्रा प्लस 122 किग्रा) के साथ स्वर्ण पदक जीता। क्लीन एंड जर्क में 122 किग्रा नया विश्व रिकॉर्ड है। थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोएन ने 198 किग्रा (88 किग्रा प्लस 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

कौन है चानू वर्ल्ड चैंपियनशिप

चानू का वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास शानदार रहा है। उन्होंने 2017 में एनाहाइम में 48 किग्रा वर्ग में 194 किग्रा (85 किग्रा स्नैच प्लस 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर स्वर्ण जीता था। वह कर्णम मल्लेश्वरी के 1994 और 1995 में लगातार दो खिताबों के बाद भारत की पहली विश्व चैंपियन बनीं। 2022 की बोगोटा चैंपियनशिप में उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच प्लस 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक हासिल किया था। 2023 में उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में वजन मापा लेकिन चोट से बचाव के लिए प्रतियोगिता में लिफ्ट नहीं किया।

यह भी पढ़ें | किसे कहते हैं Aadhaar Virtual ID? जान लीजिये इसे डाउनलोड करने का आसान तरीका

ये भारत का वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 18वां पदक है। अब तक भारत के खाते में कुल तीन स्वर्ण, 10 रजत और पांच कांस्य पदक आए हैं, जो सभी महिला खिलाड़ियों के नाम हैं। पिछले महीने, मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार वापसी की थी। उन्होंने 193 किग्रा (84 किग्रा स्नैच प्लस 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर पहला स्थान पाया। इस स्वर्ण पदक ने उन्हें सीधे ग्लासगो 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई भी करा दिया।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सMirabai Chanu News: मीराबाई चानू ने फिर किया कमाल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतकर बढ़ाया भारत का मान
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सMirabai Chanu News: मीराबाई चानू ने फिर किया कमाल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतकर बढ़ाया भारत का मान