राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम को फ्लैट देने वाले शख्स के घर से CCTV जब्त

राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है। अब शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर में उस शख्स के घर से CCTV रिकॉर्डिंग जब्त की है, जिसने आरोपी सोनम को फ्लैट किराए पर दिया था।

एएनआई
पब्लिश्ड24 Jun 2025, 02:28 PM IST
राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम को फ्लैट देने वाले शख्स के घर से CCTV जब्त
राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम को फ्लैट देने वाले शख्स के घर से CCTV जब्त (HT)

राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने इंदौर के जिस घर में सोनम को फ्लैट किराए पर देने वाला शख्स रहता था, वहां से सोमवार देर शाम CCTV DVR जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, शिलॉम जेम्स नाम का ये प्रॉपर्टी डीलर वही शख्स है जिसने आरोपी सोनम रघुवंशी को फ्लैट किराए पर दिया था। उसे 21 जून को गिरफ्तार किया गया था।

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी की मांग

इससे पहले शनिवार को, मर्डर केस के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी। एएनआई से बात करते हुए गोविंद ने कहा, 'पुलिस अपना काम कर रही है। हमने मांग की है कि कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तो अब उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर पुलिस हमें शिलॉन्ग बुलाएगी, तो हम जरूर जाएंगे।'

न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा

शनिवार को मेघालय की शिलॉन्ग जिला अदालत ने इस हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सैयम ने बताया कि दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है। वहीं, सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि पुलिस ने कस्टडी की मांग नहीं की थी, इसलिए कोर्ट ने दोनों को सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें | पुलिस ने घेरा तो फायरिंग करने लगा गैंगस्टर रोमिल, जवाबी कार्रवाई में हो गया ढेर

मामले की जांच अभी जारी

ध्यान रहे कि यह मर्डर केस उस वक्त सामने आया जब राजा रघुवंशी, जो हनीमून पर मेघालय गए थे, उनकी लाश 2 जून को सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक खाई में मिली। बाद में उनकी पत्नी सोनम वाराणसी-गाजीपुर हाईवे के पास एक ढाबे के पास मिली थी।

इस मामले में मेघालय पुलिस अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाहा और आनंद शामिल हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम को फ्लैट देने वाले शख्स के घर से CCTV जब्त
MoreLess
बिजनेस न्यूज़न्यूज़राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम को फ्लैट देने वाले शख्स के घर से CCTV जब्त