राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने इंदौर के जिस घर में सोनम को फ्लैट किराए पर देने वाला शख्स रहता था, वहां से सोमवार देर शाम CCTV DVR जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, शिलॉम जेम्स नाम का ये प्रॉपर्टी डीलर वही शख्स है जिसने आरोपी सोनम रघुवंशी को फ्लैट किराए पर दिया था। उसे 21 जून को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले शनिवार को, मर्डर केस के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी। एएनआई से बात करते हुए गोविंद ने कहा, 'पुलिस अपना काम कर रही है। हमने मांग की है कि कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तो अब उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर पुलिस हमें शिलॉन्ग बुलाएगी, तो हम जरूर जाएंगे।'
शनिवार को मेघालय की शिलॉन्ग जिला अदालत ने इस हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सैयम ने बताया कि दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है। वहीं, सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि पुलिस ने कस्टडी की मांग नहीं की थी, इसलिए कोर्ट ने दोनों को सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ध्यान रहे कि यह मर्डर केस उस वक्त सामने आया जब राजा रघुवंशी, जो हनीमून पर मेघालय गए थे, उनकी लाश 2 जून को सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक खाई में मिली। बाद में उनकी पत्नी सोनम वाराणसी-गाजीपुर हाईवे के पास एक ढाबे के पास मिली थी।
इस मामले में मेघालय पुलिस अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाहा और आनंद शामिल हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच अभी जारी है।