
Rajvir Jawanda health update: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 27 सितंबर को हिमाचल के बद्दी में हुए एक भयानक बाइक हादसे के बाद से वो फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में भर्ती हैं। नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है। अभी भी लाइफ सपोर्ट पर उनकी सांसें चल रही है।
राजवीर को सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। MRI रिपोर्ट में ब्रेन में हाइपॉक्सिक बदलाव और स्पाइनल कॉर्ड में डैमेज दिखा है, जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में कमजोरी आ गई है। डॉक्टरों को उनके ऑर्गन फेल होने का भी खतरा बताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजवीर बाइक चलाते हुए अपने दोस्तों के साथ शिमला जा रहे थे, तभी बद्दी में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें तुरंत मेडिकल मदद नहीं मिली, और अस्पताल ले जाते वक्त राजवीर को दो बार दिल का दौरा भी पड़ा।
राजवीर की मां ने बताया कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार जैसे गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला न सिर्फ अस्पताल मिलने आए, बल्कि इलाज का खर्च उठाने में भी मदद कर रहे हैं। परिवार को खाना-पानी भी लगातार भेजा जा रहा है। सिंगर जीत जगजीत ने राजवीर की हालत को लेकर फैली अफवाहों पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि राजवीर के ब्रेन डेड जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई है और डॉक्टरों ने विजिटर्स पर रोक लगाई है ताकि इलाज में कोई रुकावट न आए।
राजवीर के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें उस दिन बाइक ट्रिप पर जाने से मना किया था। मां ने भी यही बात दोहराई कि वो नहीं चाहती थीं कि राजवीर उस दिन घर से निकलें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। फिलहाल परिवार, दोस्त और फैंस लगातार राजवीर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। पंजाबी इंडस्ट्री एकजुट है और सबको उम्मीद है कि कोई चमत्कार हो जाए।