Rakesh Kishore News: मैं दलित हूं, चेक कर लें... CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील ने बताई अपनी जाति

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले राकेश किशोर ने बताया कि वे दलित हैं। उन्होंने अपने जाति प्रमाण पत्र दिखाने की भी पेशकश की और कहा कि वे अपने नाम के साथ डॉक्टर राकेश किशोर लिखते हैं।

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड9 Oct 2025, 02:02 PM IST
राकेश किशोर ने बताई अपनी जाति
राकेश किशोर ने बताई अपनी जाति

Rakesh Kishore News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर इस वक्त सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जाति को लेकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर बढ़ती बहस को देखते हुए खुद राकेश किशोर ने अपनी जाति के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि वो खुद दलित हैं।

एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए राकेश किशोर ने बताया कि लोग मुझे नहीं जानते हैं मैं ना तो पांडे हूं, ना ही मैं तिवारी हूं और ना गुप्ता। मैं दलित हूं और मैं अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाने को भी तैयार हूं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप गूगल में जाकर देखेंगे तो डॉक्टर राकेश किशोर लिखता हूं। मेरे सारे दस्तावेजों में यही लिखा हुआ है। किशोर जो मेरा सरनेम हैं उसे आप गूगल पर चेक कर सकते हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता है।

SCBA ने रद्द की सदस्यता

वहीं उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने कोर्ट में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को ‘गंभीर कदाचार’ का दोषी मानते हुए उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। उन्होंने कहा कि सीजीएआई पर जूता फेंकने की कोशिश करना निंदनीय, अव्यवस्थित और असंयमित व्यवहार न्यायिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला और पेशेवर नैतिकता, शिष्टाचार और सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा का गंभीर उल्लंघन है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRakesh Kishore News: मैं दलित हूं, चेक कर लें... CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील ने बताई अपनी जाति
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRakesh Kishore News: मैं दलित हूं, चेक कर लें... CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील ने बताई अपनी जाति