RBSE 10th Result 2025 LIVE:राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। बोर्ड ने मंगलवार शाम को ही बता दिया था कि 28 मई को शाम को 4 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बार 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। रिजल्ट देखने के लिए सभी छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में बारां में 88.17 प्रतिशत छात्र पास हुए, जिसमें 86.93 फीसदी छात्र और 89.53 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है।
राजस्थान के 10वीं के रिजल्ट में कई छात्राओं के 99 प्रतिशत से अधिक नंबर आए हैं। नागौर की पूजा चौधरी ने 99.50% अंकों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। पूजा के तीन विषयों (अंग्रेजी, सोशल साइंस और मैथ्स) में 100-100 और तीन विषयों (हिंदी, साइंस और संस्कृत) में 99-99 अंक मिले हैं।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपके रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि है, तो आप तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार इस साल चुरू का रिजल्ट 93.38 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कों का रिजल्ट 92.63 और लड़कियों का 94.20 प्रतिशत रहा।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में जालोर जिले के मालवाड़ा गांव की रहने वाली 15 वर्षीय सपना कुमारी 77.33% अंकों के साथ फर्स्ट डिविजन से पास हुई। हालांकि, वो अपना रिजल्ट नहीं देख पाई, क्योंकि रिजल्ट आने से पहले ही एक दुर्घटना में सपना की मौत हो गई थी।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। उसके बाद अब छात्रों का 5वीं के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ने 27 मई को ही ट्वीट करके जानकारी दी थी कि अगले दो-तीन दिनों में रिजल्ट जारी हो जाएगा।
धौलपुर - 87.75%
दौसा - 94.69%
बारां - 88.17%
राजसमंद - 95.33%
हनुमानगढ़ - 94.33%
करौली - 89.45%
प्रतापगढ़ - 83.96%
बालोतरा - 92.37%
ब्यावर - 91.70%
डीडवाना-कुचामन - 92.73%
डीग - 92.04%
खैरथल तिजारा - 94.56%
कोटपूतली बेहरोड़ - 96.15%
फलोदी - 93.62%
सलूम्बर - 88.61%
राजस्थान बोर्ड अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए एक नई इनामी योजना शुरू की गई है। इस बार 75% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले राज्य के पहले 6,000 स्टूडेंट्स को टैबलेट दिए जाएंगे।
जिले का नाम - पास प्रतिशत
सिरोही 87.52%
कोटा 87.90%
उदयपुर 90.13%
झालावाड़ 90.31%
चित्तौड़गढ़ 91.08%
सवाई माधोपुर 91.78%
श्रीगंगानगर 92.14%
बूंदी 92.51%
बीकानेर 92.92%
जैसलमेर 92.99%
चूरू 93.38%
टोंक 93.38%
डूंगरपुर 93.42%
भीलवाड़ा 93.89%
पाली 94.11%
भरतपुर 94.25%
अजमेर 94.45%
अलवर 94.62%
बांसवाड़ा 94.70%
जयपुर 94.78%
जालौर 95.11%
बाड़मेर 95.21%
जोधपुर 95.25%
नागौर 97.26%
झुंझुनूं 97.53%
सीकर 97.56%
इस साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल 30599 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है और उन्हें अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।
इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 10,94,186 परीक्षार्थी रजिस्टर थे, जिसमें से 10,71,460 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बने।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट 93.6 प्रतिशत रहा। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मार ली।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने आज शाम को चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए वहां पर प्रशासक के साथ-साथ संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कुछ ही मिनटों में राजस्थान के शिक्षा मंत्री RBSE बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी करेंगे। उसके कुछ देर बाद ही टॉपर्स की लिस्ट भी आ जाएगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले साल कुल पास प्रतिशत 93.03% था, जिसमें 93.46% लड़कियां और 92.64% लड़के पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट इन दो आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in
और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आएगा।
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,16,963 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। वहीं इस साल 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक परीक्षा हुई थी।
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को मैसेज ऐप ओपन करके RJ10 (space) अपना रोल नंबर भरकर इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर मैसेज भेजना होगा।
राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी की गई मार्कशीट में छात्र का नाम, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल स्कोर और पास फेल की जानकारी होती है।