
RRB ALP Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जो कैंडिडेट्स कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों(रीजनल) के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट को एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में जारी किया गया है। RRB ALP 2024 स्कोरकार्ड में कैंडिडेट्स के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, श्रेणी और CEN नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
रिजल्ट में मेरिट के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स दस्तावेज सत्यापन (DV) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन उसी स्थान पर होगा, जो ई-कॉल लेटर में लिखा होगा। ई-कॉल लेटर उम्मीदवारों को ईमेल या SMS के जरिए भेजा जाएगा, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की तिथि, समय और स्थान की पूरी डिटेल दर्ज रहेगी।
RRB के विभिन्न जोनों ने ALP पद के लिए कटऑफ अंक जारी किए हैं। उदाहरण के लिए, चंडीगढ़ जोन में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 78.00461 अंक, अनुसूचित जाति के लिए 73.11170 अंक और अनुसूचित जनजाति के लिए 39.57220 अंक रखे गए हैं। वहीं अजमेर जोन में सामान्य श्रेणी के लिए 80.11 अंक, SC के लिए 74.65 अंक, ST के लिए 70.35 अंक, OBC के लिए 77.59 अंक, EWS के लिए 68.55 अंक और XSM श्रेणी के लिए 55.31 अंक तय किए गए हैं।
https://rrbajmer.gov.in/Upload_PDF/ALP_for_DV_Result-638949114263656505.pdf
https://www.rrbchennai.gov.in/downloads/CEN-01-2024-ALP-CBAT-01-10-2025.pdf
https://www.rrbkolkata.gov.in/file/01_2024_ALP_Result_01.10.2025.pdf
https://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in/assets/pdf/CBAT_Result_Publishing_Notice2.pdf
https://www.rrbsiliguri.gov.in/english/downloads/2025_oct/notice_01a.pdf
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. इतना करते ही आपके सामने एक पीडाएफ फाइल में रिजल्ट खुल जाएगा।
4. अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
5. इसके बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि इसकी भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 25 से 29 नवंबर 2024 को हुआ था। इसके बाद दूसरा CBT 2 और 6 मई 2025 को लिया गया। फिर 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) हुआ था।