'आजाद कश्मीर' पर सफाई देकर भी फंस गईं सना मीर, अब स्क्रीनशॉट पर हो गया विवाद

Why Sana Mir is famous: पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर सना मीर अभी जबर्दस्त विवादों में घिरी हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही पाकिस्तानी टीम की मेंबर नटालिया परवेज के बारे में एक बात कही जिस पर हंगामा मच गया।

Naveen Kumar Pandey
पब्लिश्ड3 Oct 2025, 04:48 PM IST
सना मीर से जुड़ा विवाद
सना मीर से जुड़ा विवाद(Mint)

क्रिकेट कॉमेंट्री में 'आजाद कश्मीर' का रायता फैलाने वाली पाकिस्तानी कॉमेंटटर सना मीर की अपनी सफाई में पेश किए गए स्क्रीनशॉट पर भी सवाल उठ गया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर नटालिया परवेज (Natalia Pervaiz) के प्रोफाइल पेज का स्क्रीनशॉट अपनी सफाई में कही गई बातों के साथ पोस्ट किया। अब लोग स्क्रीनशॉट को एडिटेड बता रहे हैं। सना मीर ने जो स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, उसमें नटालिया का निवास स्थान (Azad Jammu and Kashmir) आजाद जम्मू और कश्मीर' लिखा है, हालांकि वेबसाइट पर 'Pakistan-administered Kashmir (पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर)' लिखा हुआ है।

क्यों चर्चा में आईं सना मीर, क्या है विवाद?

दरअसल, सना मीर ने महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की रहने वाली खिलाड़ी नटालिया परवेज को आजाद कश्मीर की खिलाड़ी बताया। इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सना को कमेंट्री पैनल से हटाने का अभियान छिड़ गया। विवाद बढ़ता देख सना मीर ने सफाई दी, लेकिन वहां भी अपने नापाक हरकत से बाज नहीं आईं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर प्रोफाइल पेज के स्क्रीनशॉट ही एडिट कर दिया।

सना मीर ने क्या स्क्रीनशॉट एडिट कर दिया?

सना मीर ने 'आजाद कश्मीर' के विवाद को बेतुका बताते हुए कहा कि इस तरह के विवाद से खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान नटालिया परवेज के निवास स्थान बता रही थीं और इसके पीछे उनकी कोई नापाक मंशा नहीं थी।

उन्होंने खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए दावा किया कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो के प्रोफाइल पेज भी नटालिया का निवास स्थान 'आजाद कश्मीर' ही लिखा है। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। हालांकि, ईएसपीएन क्रिक इन्फो की वेबसाइट पर नटालिया के प्रोफाइल पेज पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर लिखा है, आजाद कश्मीर नहीं। तो क्या सना मीर ने प्रोफाइल पेज के स्क्रीनशॉट को एडिट किया है?

सना मीर ने दी सफाई, फिर हो गया विवाद

यही वजह है कि सना की पोस्ट के नीचे कई कॉमेंट्स में यही बताया गया कि कैसे सना ने एक गलती को छिपाने के लिए दूसरी गलती कर दी। अरुण शर्मा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो का सही स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'एडिटिंग पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है। हर कोई यही करता है।' विकास कुमार ने लिखा, 'पाकिस्तान = ए़डिटस्तान। एडिट करो और पेस्ट कर दो।'

आमिर मजीद लिखते हैं, 'ओह माई गॉड, ये कैसे लोग हैं! मैंने क्रिक इन्फो पर प्रोफाइल चेक किया और वहां पाकिस्तान एडमिनिस्टर्ड कश्मीर लिखा है और अब उन्होंने (सना ने) इसे बदलकर आजाद जम्मू और कश्मीर पाकिस्तान कर दिया है।' रवि प्रकाश यादव ने सना मीर को धोखेबाज बताया है। उन्होंने लिखा, 'भोला दिखने की कोशिश में आपकी धूर्तता और उभर गई है।' हालांकि, पाकिस्तानियों का दावा है कि क्रिक इन्फो ने ही प्रोफाइल पेज पर आजाद कश्मीर को बदलकर पाकिस्तान एडमिनिस्टर्ड कश्मीर कर दिया।

कौन हैं सना मीर?

सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट की पूर्व खिलाड़ी हैं। 5 जनवरी, 1986 के पाकिस्तान के नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रॉविंस (NWFP) के एबटाबाद में जन्मीं सना मीर उम्र 40 वर्ष है। सना मीर ने शादी नहीं की है और वह अब तक अविवाहित हैं। सना मीर सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहती हैं।

उन्होंने ताजा विवाद पर सफाई भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ही दी। सना मीर इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर सना मीर के 1 लाख, 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सना मीर का आखिरी पोस्ट 10 जून, 2025 की है जिसमें वो अपने पैरेंट्स को धन्यवाद कहा है।

सना मीर का क्रिकेट कैरियर

सना मीर राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर थीं। पाकिस्तान महिला टीम की मेंबर के रूप में वर्ष 2005 में शुरू हुआ उनका अंतरराष्ट्रीय 2019 तक चला। इन 14 वर्षों के कैरियर में सना मीर ने कुल 120 वनडे और 106 टी20 क्रिकेट खेले। सना ने वनडे में कुल 151 जबकि टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाए। वहीं, कुल 120 वनडे मैचों में उनके नाम 1,630 रन हैं जबकि 106 टी20 मैचें में कुल 802 रन उनक रिकॉर्ड में शामिल हैं।

सना मीर ने 28 दिसंबर, 2005 को कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपना इंटरनैशनल कैरियर शुरू किया था। उन्होंने 4 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। जहां तक बात टी20 क्रिकेट की है तो सना ने पहला मैच 25 मई, 2009 को डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ खेला जबकि आखिरी मैच 28 अक्टूबर, 2019 को लाहौर में बांग्लादेश की टीम के साथ था। सना मीर ने 25 अप्रैल, 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायर लेने की घोषणा की थी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्स'आजाद कश्मीर' पर सफाई देकर भी फंस गईं सना मीर, अब स्क्रीनशॉट पर हो गया विवाद
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्स'आजाद कश्मीर' पर सफाई देकर भी फंस गईं सना मीर, अब स्क्रीनशॉट पर हो गया विवाद