
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने मुंबई के मढ़ आइलैंड में समुद्र के नज़ारे वाला एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 4.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है, जिन्हें ज़ैपकी ने एक्सेस किया। इससे पहले सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी दिसंबर 2024 में इसी बिल्डिंग में 4.94 करोड़ रुपये का चार बेडरूम वाला अपार्टमेंट खरीदा था।
संजय मिश्रा का अपार्टमेंट मढ़ आइलैंड स्थित रहेजा एक्सोटिका साइप्रस बिल्डिंग की 15वीं मंज़िल पर है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में डॉक्यूमेंट्स का हवाला देते हुए बताया गया कि जुबिन नौटियाल का अपार्टमेंट इसी बिल्डिंग की 34वीं मंज़िल पर है। मिश्रा का अपार्टमेंट 1,701 वर्ग फुट RERA कारपेट एरिया और 201 वर्ग फुट डेक एरिया के साथ कुल 1,900 वर्ग फुट से अधिक का है।
रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स बताते हैं कि संजय मिश्रा ने इस फ्लैट पर 28.50 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस दी है। यह सौदा 11 जुलाई 2025 को दर्ज हुआ। मिश्रा मसान, आंखों देखी, गोलमाल, वध, न्यूटन और कामयाब जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनके अलावा विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और अर्चना पूरन सिंह के भी इसी प्रोजेक्ट में घर हैं।
बताते चलें कि मढ़ आइलैंड, मलाड का एक इलाका है, जो वर्सोवा (मुंबई) के पास स्थित है। वर्सोवा इलाके में कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय, विवेक अग्निहोत्री और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स की भी प्रॉपर्टी है।
रिपोर्ट में स्थानीय ब्रोकर्स के हवाले से बताया गया कि इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले कुछ सालों में दोगुनी हो गई हैं और अब लगभग 30,000 रुपए प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं। इसकी बड़ी वजह मढ़ आइलैंड से वर्सोवा को जोड़ने वाले प्रस्तावित रोड ब्रिज और बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक है, जो मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है और मढ़ आइलैंड के बेहद नज़दीक बन रहा है।