
पढ़ने में मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति पाने का शानदार अवसर सामने आया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की समाज कल्याण शाखा ने देशभर के हजारों गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है।
SBI की CSR (Corporrate Social Responsibility) शाखा एसबीआई फाउंडेशन ने शुक्रवार को प्लेटिनम जुबली आशा छात्रवृत्ति 2025 की शुरुआत की। एसबीआई फाउंडेशन ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम देशभर में विनम्र और वंचित पृष्ठभूमि के 23,230 मेधावी छात्रों को सशक्त बनाएगा। इसका लक्ष्य अगली पीढ़ी के नेताओं और राष्ट्र-निर्माताओं को तैयार करना है।
इसके अलावा, देश के युवाओं का समर्थन जारी रखने के लिए एसबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति के लिए 90 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने इस पहल की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, 'इस वर्ष अपनी प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर हमें एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा छात्रवृत्ति शुरू करते हुए बहुत गर्व हो रहा है।' उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से एसबीआई भारत के 23,230 प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं को सहायता प्रदान करेगा।