SBI Scholarship: गरीब स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, SBI फाउंडेशन करेगा मदद

कंपनियों के लिए सामाजिक दायित्व का पालन करना जरूरी होता है। इसके लिए कानून के तहत CSR Initiatives शुरू करने होते हैं। एसबीआई की सीएसआर शाखा ने इसी कानूनी जिम्मेदारी के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।

Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड20 Sep 2025, 08:18 AM IST
मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देगा एसबीआई फाउंडेशन (AI Image)
मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देगा एसबीआई फाउंडेशन (AI Image)(Gemini)

पढ़ने में मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति पाने का शानदार अवसर सामने आया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की समाज कल्याण शाखा ने देशभर के हजारों गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है।

23,230 बच्चों को छात्रवृत्ति देगा एसबीआई फाउंडेशन

SBI की CSR (Corporrate Social Responsibility) शाखा एसबीआई फाउंडेशन ने शुक्रवार को प्लेटिनम जुबली आशा छात्रवृत्ति 2025 की शुरुआत की। एसबीआई फाउंडेशन ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम देशभर में विनम्र और वंचित पृष्ठभूमि के 23,230 मेधावी छात्रों को सशक्त बनाएगा। इसका लक्ष्य अगली पीढ़ी के नेताओं और राष्ट्र-निर्माताओं को तैयार करना है।

इस वर्ष अपनी प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर हमें एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा छात्रवृत्ति शुरू करते हुए बहुत गर्व हो रहा है।- CS शेट्टी, चेयरमैन, SBI

छात्रवृत्ति पर होगा 90 करोड़ रुपये खर्च

इसके अलावा, देश के युवाओं का समर्थन जारी रखने के लिए एसबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति के लिए 90 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने इस पहल की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'इस वर्ष अपनी प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर हमें एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा छात्रवृत्ति शुरू करते हुए बहुत गर्व हो रहा है।' उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से एसबीआई भारत के 23,230 प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं को सहायता प्रदान करेगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSBI Scholarship: गरीब स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, SBI फाउंडेशन करेगा मदद
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSBI Scholarship: गरीब स्टूडेंट्स के लिए छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका, SBI फाउंडेशन करेगा मदद