India vs West Indies: जीत के मिशन पर भारत... वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप की कोशिश में गिल, जानिए क्या हैं समीकरण

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी, जबकि वेस्टइंडीज सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी।

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
पब्लिश्ड9 Oct 2025, 02:27 PM IST
वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने की तैयारी में गिल
वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने की तैयारी में गिल

India vs West Indies Match: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार से अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।

डगमगा गया वेस्टइंडीज का भरोसा

मेजबान भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गये पहले टेस्ट में तीन दिन से भी कम समय में मेहमान टीम को एक ऐसे प्रदर्शन से धूल चटाई जो पहले से तय लग रहा था। इस मैच में तीन शतकों और एक अनुशासित गेंदबाजी ने सभी को यह याद दिला दिया कि भारत अपनी धरती पर लगभग अपराजेय क्यों है। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा, सभी शतक बनाने वालों के क्लब में शामिल हो गए। ये सभी लय में दिखे और वेस्ट इंडीज पर उनका दबदबा एक जैसा था।वहीं गेंदबाजी क्रम की बात की जाये तो मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को कौशल और सटीकता से ध्वस्त कर दिया।

हालांकि, इस बार भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा युवा ऊर्जा और उछाल लेकर आएंगे और नई गेंद से सिराज का साथ देंगे। उनके पीछे जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भरोसेमंद स्पिन तिकड़ी है। यह ऐसा संयोजन जिसने मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें | नए मैरिड कपल के लिए पर्सनल लोन के है कई फायदे

क्या कहते हैं वेस्टइंडीज के समीकरण?

वहीं वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उनका हालिया रिकॉर्ड उन्हें बहुत कम सुकून देता है। उन्होंने 2002 के बाद से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है और हाल के मुकाबलों में भारत को चार दिन से ज्यादा समय तक नहीं खींच पाए हैं। कप्तान रोस्टन चेज को केवल दृढ़ संकल्प से ज्यादा प्रेरित करने की जरूरत होगी। तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल की सलामी जोड़ी को भारतीय गेंदबाजी के शुरुआती तूफान से निपटने का तरीका खोजना होगा, जबकि शाई होप और एलिक अथानाज को मध्य क्रम में जिम्मेदारी उठानी होगी। वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए संकल्प के साथ मैदान में उतरना चाहेगी।

यहां की पिच की बात की जाये तो यह अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप, शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रह सकती है लेकिन धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए मददगार होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां ऐतिहासिक रूप से बेहतर प्रदर्शन रहा है, पिछले दस टेस्ट मैचों में से छह में जीत हासिल की है, और एक बार फिर टॉस अहम हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज :- रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने और जेडेन सील्स।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs West Indies: जीत के मिशन पर भारत... वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप की कोशिश में गिल, जानिए क्या हैं समीकरण
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs West Indies: जीत के मिशन पर भारत... वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप की कोशिश में गिल, जानिए क्या हैं समीकरण