शतक जड़ा, कप्तानी चमकी, लेकिन जुर्माने की जद में आ सकते हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शानदार शुरुआत की, लेकिन इसी बीच एक छोटी सी गलती उन पर भारी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि गिल ने टेस्ट मैच के दौरान ICC के ड्रेस कोड का उल्लंघन किया और अब उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड21 Jun 2025, 04:16 PM IST
शतक जड़ा, कप्तानी चमकी… फिरभी जुर्माने की जद में आ सकते हैं शुभमन गिल
शतक जड़ा, कप्तानी चमकी… फिरभी जुर्माने की जद में आ सकते हैं शुभमन गिल (HT)

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शानदार शुरुआत की, लेकिन इसी बीच एक छोटी सी गलती उन पर भारी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि गिल ने टेस्ट मैच के दौरान ICC के ड्रेस कोड का उल्लंघन किया और अब उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की की शानदार शुरुआत

शुभमन गिल की टेस्ट कप्तान के तौर पर शुरुआत शानदार रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गिल ने 127 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास रचते हुए अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (101) के साथ मिलकर भारत को पहले दिन 359/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

विदेश में पहला टेस्ट शतक

गिल का ये छठा और एशिया से बाहर उनका पहला टेस्ट शतक था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 2021 में खेली गई 91 रनों की पारी को सबसे खास माना जाता था, लेकिन अब इस शतक ने उनके टेस्ट करियर में एक नया मुकाम जोड़ दिया है। 175 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाया।

यह भी पढ़ें | DGCA ने एयर इंडिया पर कसा शिकंजा, लापरवाही के चलते तीन अधिकारियों को किया बाहर

गिल ने किया ICC के नियमों का उल्लंघन?

जहां एक ओर गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक तकनीकी गलती उन पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, गिल ने टेस्ट मैच में काली जुराबें पहनी थीं, जो ICC के कपड़ों से जुड़े नियमों के खिलाफ है।

क्या है नियम?

ICC के कपड़ा और उपकरण नियमों के मुताबिक, टेस्ट मैचों में खिलाड़ी सिर्फ सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग की जुराबें पहन सकते हैं। इस नियम में मई 2023 में संशोधन किया गया था। काली जुराबें पहनना अगर जानबूझकर किया गया हो तो इसे लेवल-1 अपराध माना जाएगा और इसके लिए खिलाड़ी की मैच फीस का 10 से 20 फीसदी तक जुर्माना लग सकता है।

यह भी पढ़ें | सूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम… योग दिवस पर मौलाना ने ये क्या कह दिया

फैसला मैच रेफरी के हाथ में

हालांकि, अंतिम फैसला मैच रेफरी लेंगे। अगर गिल की इस गलती को अनजाने में हुई चूक माना गया, जैसे कि गीली या खराब जुराबों के कारण ऐसा करना पड़ा हो, तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ भी दिया जा सकता है।

फिलहाल तो पहले दिन पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम रहा। उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की, उससे ये साफ हो गया कि वे सिर्फ एक कप्तान नहीं, बल्कि भारत की टेस्ट टीम के भविष्य हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सशतक जड़ा, कप्तानी चमकी, लेकिन जुर्माने की जद में आ सकते हैं शुभमन गिल
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सशतक जड़ा, कप्तानी चमकी, लेकिन जुर्माने की जद में आ सकते हैं शुभमन गिल