सितारे जमीन पर का गाना शुभ मंगलम रिलीज, एकसाथ नजर आए आमिर खान और जेनेलिया देशमुख

आमिर खान प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे ज़मीन पर का गाना शुभ मंगलम लॉन्च हुआ है। इस गाने में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ 10 युवा कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं और यह 20 जून 2025 को रिलीज होगी।

Manali Rastogi
पब्लिश्ड16 Jun 2025, 03:33 PM IST
Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par (Aamir Khan Productions)

Shubh Mangalam song OUT: सितारे ज़मीन पर की बहुप्रतीक्षित रिलीज़ से कुछ ही दिन पहले, फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। 2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की भावनात्मक विरासत पर आधारित, यह सीक्वल दिल, हास्य और आशा से भरपूर एक आनंदमय यात्रा का वादा करता है। बढ़ती प्रत्याशा को बढ़ाते हुए निर्माताओं ने अब शुभ मंगलम नामक वाइब्रेंट ट्रैक लॉन्च किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया यह गाना जश्न की भावना को दर्शाता है और इसमें मुख्य कलाकार आमिर खान, जेनेलिया देशमुख और फिल्म के 10 युवा प्रतिभाओं का समूह बेहतरीन एनर्जी के साथ डांस कर रहा है। सितारे ज़मीन पर का शुभ मंगलम गाना शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाया है। शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस ने 10 उभरते सितारों अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को पेश किया है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जो हिट शुभ मंगल सावधान के लिए जाने जाते हैं। अब वह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सितारे ज़मीन पर के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ लौट आए हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख सहित 10 उभरते सितारे हैं। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय का है। पटकथा दिव्या निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है, जबकि बी श्रीनिवास राव और रवि भागचंदका भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्ससितारे जमीन पर का गाना शुभ मंगलम रिलीज, एकसाथ नजर आए आमिर खान और जेनेलिया देशमुख
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्ससितारे जमीन पर का गाना शुभ मंगलम रिलीज, एकसाथ नजर आए आमिर खान और जेनेलिया देशमुख