Sonakshi Sinha-Mukesh Khanna spat: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना के बीच चल रही तनातनी इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा उनकी परवरिश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे एक्ट्रेस भड़क गईं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर मुकेश खन्ना को उनके बयान के लिए आड़े हाथों लिया।
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ प्रिय मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा जिसमें आपने सालों पहले एक शो में रामायण से जुड़े सवाल पर मेरे जवाब नहीं दे पाने के लिए मेरे पिता को दोषी ठहराया था। सबसे पहले तो याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें सवाल का जवाब नहीं पता था। लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम लिया, वो भी साफ वजहों से।”
सोनाक्षी ने आगे मुकेश खन्ना को 'माफ करना और भूलना' सीखने की समझ देते हुए लिखा, "हां, हो सकता है उस दिन मैं ब्लैंक हो गई थी, मानव प्रवृति की वजह से मैं भूल गई कि किसके लिए संजीवनी बूटी लाई गई थी। लेकिन, ये भी साफ़ है कि आप भगवान राम के सिखाए 'माफ़ करना और भूलना' जैसी सीख भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा, कैकेयी और यहां तक कि रावण को माफ कर सकते हैं, तो क्या आप इस छोटी सी बात को छोड़ नहीं सकते हैं। मुझे आपकी माफी की जरूरत नहीं, लेकिन हां, आपको भूलना और बार-बार मेरा और मेरे परिवार का नाम लेकर चर्चा में आने से बचना चाहिए।"
सोनाक्षी ने अपने नोट के अंत में लिखा, "अगली बार आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों पर सवाल उठाते हैं तो प्लीज ये याद रखिएगा कि यह मेरे पिता के दिए संस्कार ही हैं कि मैंने आपकी बातों का सम्मानजनक तरीके से जवाब दिया।" उन्होंने पोस्ट का अंत 'शुभकामनाएं और धन्यवाद' के साथ किया।
मामला 2019 में सोनाक्षी सिन्हा द्वारा पॉपुलर टीवी शो "Kaun Banega Crorepati" में दिए जवाब से जुड़ा है। उस वक्त एक्ट्रेस अपनी फिल्म "दहाड़" का प्रमोशन कर रही थीं। दरअसल, शो में अमिताभ बच्चन ने सोनाक्षी से 'रामायण' से जुड़ा सवाल पूछा था- "हनुमान ने संजीवनी बूटी किसके लिए लाई थी?" इस सवाल पर सोनाक्षी जवाब नहीं दे पाईं थीं। इसके बाद दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाते हुए उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया था।
एक शो के दौरान सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा था कि आज की पीढ़ी को शक्तिमान की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सोनाक्षी के सवाल का जवाब न दे पाने के बारे में बात की। मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को लेकर कहा, "लव कुश उनके बंगले का नाम है। लोग गुस्सा हो गए, 'वह नहीं जानती'। मैंने कहा कि यह सोनाक्षी की गलती नहीं है, यह उसके पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) की गलती है। आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया? आपने उन्हें इतना आधुनिक क्यों बनने दिया?"