SSC Stenographer Answer Key 2025: जारी हुई आंसर की, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ यहां देखें

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ की आंसर की 22 अगस्त 2025 को जारी की है। उम्मीदवार अब अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं, जो उनकी परीक्षा में मदद करेगी।

Manali Rastogi
अपडेटेड22 Aug 2025, 08:13 PM IST
SSC Stenographer Answer Key 2025 Released (Representational image)
SSC Stenographer Answer Key 2025 Released (Representational image)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ पदों की आंसर की 2025 22 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है। इसके साथ ही रिस्पॉन्स शीट 2025 भी जारी की गई है, जिससे उम्मीदवार अपने दिए गए जवाबों की तुलना आधिकारिक उत्तरों से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | WBJEE 2025: रिलीज हुई आंसर की, 11 मई तक करें ऑब्जेक्शन, यहां जानिए अन्य डिटेल्स

उम्मीदवार अब SSC की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर आंसर की PDF और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह आंसर की उम्मीदवारों को अपने अनुमानित अंक निकालने और परीक्षा के अगले चरण की तैयारी करने में मदद करेगी।

परीक्षा और आंसर की से जुड़ी जानकारी

  • आंसर की जारी होने की तारीख – 22 अगस्त 2025
  • परीक्षा की तारीख – 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 और 11 अगस्त 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in
  • आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें | आरजे महवश ने कॉपी किया युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम कैप्शन, इंटरनेट पर मची हलचल

एसएससी स्टेनोग्राफर मार्किंग स्कीम 2025

  • सही उत्तर : +1 अंक
  • गलत उत्तर : -0.25 अंक
  • न किए गए प्रश्न : 0 अंक
  • अंक निकालने का फॉर्मूला:
  • कुल अंक = (सही उत्तर × 1) – (गलत उत्तर × 0.25)

उदाहरण:

  • यदि आपने 150 प्रश्न सही किए और 30 प्रश्न गलत किए –
  • कुल अंक = (150 × 1) – (30 × 0.25) = 150 – 7.5 = 142.5 अंक
  • (यह आपका raw score होगा, अंतिम परिणाम नॉर्मलाइजेशन के बाद जारी होगा।)

यह भी पढ़ें | 26 या 27 अगस्त...कब है गणेश चतुर्थी? जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

आंसर की डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “SSC Stenographer Grade C & D Answer Key 2025” चुनें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें।
  • दिए गए मार्किंग स्कीम से अपने अनुमानित अंक निकालें।
  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का तरीका
  • उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें | अगर खो गया है क्रेडिट कार्ड तो फ्रॉड से बचने के लिए बिना देर किए करें ये 7 काम

स्टेप्स:

  • ssc.gov.in पर लॉगिन करें।
  • Answer Key → Objection Section पर जाएं।
  • जिस प्रश्न पर आपत्ति करनी है उसे चुनें।
  • अपनी सही वजह और रेफरेंस दें।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSSC Stenographer Answer Key 2025: जारी हुई आंसर की, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ यहां देखें
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSSC Stenographer Answer Key 2025: जारी हुई आंसर की, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ यहां देखें