Su From So OTT release: कब और कहां देखें कन्नड़ सुपरहिट फिल्म सु फ्रॉम सो, जानिए हर डिटेल

कन्नड़ फिल्म सु फ्रॉम सो ने 50 दिनों में सफलता हासिल की है। दर्शकों के प्यार के कारण फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इसकी डिजिटल रिलीज जियोहॉटस्टार पर होने की संभावना है।

Manali Rastogi
पब्लिश्ड5 Sep 2025, 10:42 AM IST
Su From So OTT release
Su From So OTT release

Su From So OTT release: कन्नड़ फिल्म सु फ्रॉम सो (Su From So) आज के तेजी से बदलते फिल्म इंडस्ट्री माहौल में 50 सफल दिन पूरे करने जा रही है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। दर्शकों के प्यार और मुंहजुबानी प्रचार की वजह से यह फिल्म रिलीज के कई हफ्तों बाद भी लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है।

यह भी पढ़ें | उर्दू और हिंदी में अपनों को खास अंदाज में दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सु फ्रॉम सो का डिजिटल प्रीमियर जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर होने की संभावना है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स में 5 सितंबर या 8 सितंबर को रिलीज होने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर घूम रही कुछ तस्वीरों में 5 सितंबर की तारीख दिखाई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

छोटे बजट से 100 करोड़ तक का सफर

फिल्म का निर्देशन जे. पी. थुमिनाड ने किया है और इसे राज बी. शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है, जो फिल्म में अभिनय भी करते हैं। सु फ्रॉम सो को लगभग 4.5 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनाया गया था और 1–1.5 करोड़ रुपये प्रमोशन पर खर्च किए गए।

यह भी पढ़ें | टीचर्स डे पर देखने लायक हैं ये 10 फिल्में

बड़े स्टार्स, विदेशों में शूटिंग या भारी-भरकम बजट के बिना भी फिल्म दर्शकों के दिल को छू गई। पांचवें हफ्ते तक फिल्म ने 98 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा लिए और बाद में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।

कुल कमाई में से 88 करोड़ रुपये सिर्फ कर्नाटक से आए। तेलुगु और मलयालम वर्ज़न में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कन्नड़ सिनेमा की बढ़ती पहुँच का पता चलता है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया और सांस्कृतिक असर

मंगलुरु की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की कहानी और किरदार जैसे रवीअन्ना, भाव, करुणाकर गुरुजी और अशोक ने दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाया। फिल्म का गाना “बंद्रो बंद्रो बावा बंद्रो” भी खूब हिट हुआ।

यह भी पढ़ें | Teachers’ Day 2025: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर क्यों मनाते हैं टीचर्स ड

फिल्म जगत के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस फिल्म की सफलता ने इंडस्ट्री की सोच बदल दी है। बिना बड़े सितारों और भारी प्रचार के भी, सिर्फ दमदार कंटेंट और दर्शकों की तारीफ की वजह से फिल्म सुपरहिट बन सकती है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSu From So OTT release: कब और कहां देखें कन्नड़ सुपरहिट फिल्म सु फ्रॉम सो, जानिए हर डिटेल
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSu From So OTT release: कब और कहां देखें कन्नड़ सुपरहिट फिल्म सु फ्रॉम सो, जानिए हर डिटेल