Success Story: IIM के छात्रों ने खरीदी 50 गाय, अब खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्य

Success Story: IIM के छात्र चक्रधर गाडे और नितिन कौशल ने स्टार्टअप 'कंट्री डिलाइट' की स्थापना की है। दोनों लोग पहले कॉर्पोरेट में नौकरी कर रहे थे। लेकिन वहां मन नहीं लगा और नौकरी छोड़कर दोनों दोस्तों ने 50 गाय खरीदकर दूध का बिजनेस शुरू किया है। आज इनकी कंपनी करोड़ों का कारोबार कर रही है।

Jitendra Singh
पब्लिश्ड20 Sep 2025, 06:49 AM IST
Success Story: दिल्ली में दो दोस्तों ने साल 2011 में दूध के बिजनेस की शुरुआत की थी।
Success Story: दिल्ली में दो दोस्तों ने साल 2011 में दूध के बिजनेस की शुरुआत की थी। (सांकेतिक तस्वीर, न्यूज 18)

Success Story: गांव हो या शहर दूध की डिमांड हर जगह बनी रहती है। शहरों में दूध की समस्या थोड़ा ज्यादा होती है। हालांकि गांव में आसानी से दूध मिल जाता है। देश के बड़े शहरों में आज बी दूध काफी डिमांड है। जिसकी भरपाई नहीं हो पाती है। ऐसे में दूध की बढ़ती डिमांड को देखते हुए IIM के दो छात्रों ने इस कमी को पूरा करने की कोशिश में जुट गुए। इसके लिए इन दोनों छात्रों ने अपनी शानदार कॉर्पोरेट की नौकरी भी छोड़ दी। अब दूध और अन्य सामान की बिक्री से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है। हम बात कर रहे हैं कंट्री डिलाइट के बारे में। इस कंपनी को दो छात्रों 50 गायों से शुरू किया था।

चक्रधर गाडे और नितिन कौशल आईआईएम इंदौर के स्टूडेंट रह चुके हैं। चक्रधर गाडे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में इन्फोसिस में काम किया, जहाँ उन्होंने एक साल बिताया और फिर बदलाव का फैसला किया। इसके बाद वे इंडेक्स कैपिटल मैनेजमेंट में शामिल हो गए, जहाँ उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। हालांकि, 2013 में, गाडे ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कॉर्पोरेट की नौकरी को छोड़ने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें | नींबू से हुआ नुकसान तो बना दिया अचार, अब हो रही बंपर कमाई

ऐसे ही नितिन ने एचएसबीसी (HSBC) में कॉर्पोरेट बैंकिंग में अपना करियर शुरू किया। हालांकि, दो साल बाद, नितिन ने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया और अपने दोस्त-सहपाठी चक्रधर गाडे के साथ मिलकर कंट्री डिलाइट लॉन्च किया। दोनों की सूझबूझ से यह सफल साबित हुआ।

50 गाय खरीदकर शुरू किया बिजनेस

नितिन और चक्रधर को मालूम हुआ कि दिल्ली में 70 लाख लीटर दूध की खपत है। इसके लिए इन लोगों ने लक्ष्य रखा कि 1 लाख लीटर दूध की खपत को पूरा करेंगे। इसके लिए साल 2011 में 50 गाय खरीदकर दूध का बिजनेस शुरू किया। यहीं से कंट्री डिलाइट की शुरुआत हुई। इस कंपनी का मकसद लोगों तक ताजा और शुद्ध दूध पहुंचाना है। आजकल बाजार में मिलने वाला दूध कई बार मिलावटी होता है या उसे लंबे समय तक प्रोसेस करके भेजा जाता है। चक्रधर और नितिन ने इसे बदलने की ठानी। दूध की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गायों की संख्या बढ़ाने में उन्हें दिक्कतें आने लगी। ऐसे में सीधे किसानों से दूध खरीदना शुरू कर दिया और अपने ग्राहकों के दरवाजे पर हमेशा ताजा दूध पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करते रहे।

यह भी पढ़ें | Success Story: सिर्फ ₹2 के प्रोडक्ट से खड़ा कर दिया 17,000 करोड़ का साम्राज्य

कंट्री डिलाइट का बढ़ा कारोबार

आज उनकी कंपनी अब सिर्फ दूध ही नहीं, बल्कि घी, पनीर, दही, फल, सब्जियां और रसोई की दूसरी जरूरी चीजें भी बेचती है। यह सब एक मोबाइल ऐप के जरिए होता है, जहां ग्राहक ऑर्डर करते हैं और सब्सक्रिप्शन के आधार पर डिलीवरी पाते हैं। कंपनी 18 शहरों और 11 राज्यों में काम करती है। कंपनी का मॉडल बाकी कंपनियों से बहुत अलग है। आज कंट्री डिलाइट के पास 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, और हर महीने 50 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें | पहली कोशिश में ही UPSC परीक्षा में मिली तीसरी रैंक, पढ़ें अनन्या की सफलता की कहा
यह भी पढ़ें | खेती के लिए शख्स ने छोड़ दी पायलट की नौकरी, फिर कैसा रहा अनुभव?

दूध की क्वालिटी के बारे में मिलेगी जानकारी

यह सीधे किसानों से दूध लेती है, जिससे मिलावट का खतरा कम होता है और किसानों को भी बेहतर कीमत मिलती है। इसके साथ ही लोगों को किट देती है जिससे दूध की क्वालिटी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। दूध को टेस्ट करने के बाद पाश्चराइज किया जाता है और जल्दी से ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। साल 2022 तक, कंट्री डिलाइट ने अपनी पहुंच 15 शहरों तक बढ़ा ली है, जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरीय क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी के तेज़ी से विस्तार और शानदार उत्पाद पेशकशों ने इसके बढ़ते ग्राहक आधार में योगदान दिया है। कॉर्पोरेट नौकरियों से लेकर करोड़ों डॉलर का व्यवसाय बनाने तक की यह जोड़ी प्रेरणा का काम करती है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: IIM के छात्रों ने खरीदी 50 गाय, अब खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्य
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: IIM के छात्रों ने खरीदी 50 गाय, अब खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्य