
Success Story: आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। बहुत से लोग होते हैं, जिनका नौकरी से गुजारा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बहुत से लोग बिजनेस की ओर रूख करते हैं। कुछ ऐसे ही बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले रॉकी भी पहले नौकरी करते थे। लेकिन उनके खर्च नौकरी से नहीं निकल पा रहे थे। ऐसे में रॉकी ने देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में चाय की दुकान लगाना शुरू कर दिया है। आज रॉकी चाय से बंपर कमाई कर रहे हैं।
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, रॉकी कभी 12,000 रुपये की नौकरी करते थे।, फिर उन्हें लगा कि नौकरी से उनका सपना पूरा नहीं होगा। तभी उन्होंने अपने चाचा से बात की और खुद का काम शुरू करने का फैसला किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में रॉकी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर रॉकी की चाय नाम से ठेला लगाना शुरू किया। शुरुआती दौर में उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिर धीरे-धीरे उनके स्वाद और मेहनत ने ग्राहकों को अपनी ओर खींच लिया। आज वे चाय, कॉफी, ब्लैक कॉफी, लेमन टी, कुल्हड़ चाय और मैगी तक बेचते हैं। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक उनका ठेला चलता है और अच्छे दिनों में वे 20,000 से 25,000 रुपये तक कमा लेते हैं।
न्यूज 18 से बातचीत करते हुए रॉकी ने कहा कि रॉकी कि वे रोजाना करीब 100 से 150 कप चाय बेचते हैं और ग्राहकों का रिस्पॉन्स उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता है। उनका कहना है कि 20 रुपये की कुल्हड़ चाय पीकर कोई भी ग्राहक निराश नहीं होता है। हालांकि गर्मियों में काम थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन सर्दी में इसकी भरपाई हो जाती है।
रॉकी ने बताया कि नौकरी छोड़कर उसे पछतावा नहीं है। नौकरी भी अच्छी है, लेकिन उसमें हमें कंपनी के लिए काम करना होता है। अगर हम खुद कोई काम करें तो यह हमारे लिए बेहतर है। इससे हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकती हैं। रॉकी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नौकरी हो या बिजनेस, कोई भी काम मेहनत और ईमानदारी से काम करने पर सफलता जरूर मिलती है।