Success Story: पाकिस्तान से भारत आए, ठेले पर शुरू किया बिजनेस, आज 600 करोड़ का है साम्राज्य

Success Story: भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय कथूरिया परिवार भी भारत आ गया। कथूरिया परिवार पाकिस्तान के मुल्तान शहर में रहते थे। उनकी वहां मिठाई की बड़ी दुकान थी। भारत आने पर उन्होंने ठेले पर सोहन हलवा बेचना शुरू किया। आज उनका बिजनेस 600 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।

Jitendra Singh
पब्लिश्ड3 Oct 2025, 05:59 AM IST
Success Story: कथूरिया परिवार भारत में ओम स्वीट्स के नाम से मशहूर है।
Success Story: कथूरिया परिवार भारत में ओम स्वीट्स के नाम से मशहूर है।

Success Story: कहते हैं कुछ भी करने की ठान लो तो फिर कुछ भी कठिन नहीं रह जाता है, फिर चाहे मुसीबतों का पहाड़ ही क्यों ना आ जाए। ऐसी ही कहानी पाकिस्तान से भारत कथूरिया परिवार की है। कथूरिया परिवार की पाकिस्तान के मुल्तान शहर में बड़ी मिठाई की दुकान थी। भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय कथूरिया परिवार पाकिस्तान से दिल्ली के नजदकी गुरुग्राम में बस गया। इसके बाद यहां कथूरिया परिवार ने ठेले पर बिजनेस शुरू किया। आज यह बिजनेस 600 करोड़ का पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथूरिया परिवार में प्रकाश कथूरिया और पुष्पेंद्र कथूरिया ने गुरुग्राम में ठेले पर सोहन हलवा का बिजनेस शुरू किया। आज दोनों भाईयों के नाम का सिक्का पूरे भारत में चलता है। कथूरिया परिवार का ओम स्वीट्स के नाम से बिजनेस हैं। कथूरिया परिवार ने डाडी बर्फी बनाई थी, जो आज के समय पर ओम स्वीट्स के लिए सबसे स्पेशन मिठाई बन गई है।

यह भी पढ़ें | WhatsApp को टक्कर देने वाला यह शख्स कौन है? अश्विनी वैष्णव भी हो गए फिदा

कथूरिया परिवार की दिल्ली-NCR में हैं कई दुकानें

कथूरिया परिवार की दिल्ली-NCR में आज 20 से ज्यादा दुकाने हैं। यह परिवार ‘डोडा बर्फी’ का बादशाह बन गया। इस कहानी की शुरुआत आजादी से पहले मुल्तान में होती है, जहां कथूरिया परिवार सोहन हलवा बनाकर अपनी आजीविका चलाता था। उनके पास सिर्फ यही एक हुनर था, और उन्होंने इसे पूरे दिल से निखारा। 1947 में बंटवारे के बाद परिवार को भारत आना पड़ा। गुरुग्राम के अर्जुन नगर में उन्होंने एक छोटा सा सोहन हलवा का ठेला शुरू किया था।

यह भी पढ़ें | बिहार के इस चाय वाले ने दिल्ली में कर दिया कमाल

ओमप्रकाश ने संभाला मोर्चा

इसबीच परिवार के मुखिया का देहांत हो गया तो फिर ओमप्रकाश ने अपनी पढ़ाई छोड़कर ठेले के बिजनेस को संभाला। उनकी मेहनत ने ठेले को एक छोटी सी दुकान में बदला, जो धीरे-धीरे बड़ा नाम बन गया। आज ओम स्वीट्स की मेन्यू में 600 से ज्यादा चीजें हैं। इसमें क्रिस्पी डोसा, चटपटा चाउमीन, रसीली रसमलाई और सबसे खास, उनकी ‘डोडा बर्फी’ शामिल है। यह बर्फी सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक जज्बात है। इसमें खास ‘अंगूरी गेहूं’ का इस्तेमाल होता है, जो इसे अनोखा स्वाद देता है। हर दिन 10,000 किलो बर्फी बिकती है और त्योहारों में यह आंकड़ा पांच गुना बढ़ जाता है। लोग इसकी मिठास के दीवाने हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: पाकिस्तान से भारत आए, ठेले पर शुरू किया बिजनेस, आज 600 करोड़ का है साम्राज्य
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: पाकिस्तान से भारत आए, ठेले पर शुरू किया बिजनेस, आज 600 करोड़ का है साम्राज्य