Success Story: मां-बेटे की जोड़ी ने कर दिया कमाल, 1500 रुपये में शुरू किया बिजनेस, लाखों में है कमाई

Success Story: उत्तर प्रदेश के गोंडा की रंजना शुक्ला ने अपने बेटे के साथ मसालों का बिजनेस शुरू किया है। आज यह मां और बेटे की जोड़ी कमाल कर रही है। 1500 रुपये में शुरू किए गए बिजनेस से आज लाखों में कमाई हो रही है।

Jitendra Singh
अपडेटेड15 Oct 2025, 06:10 AM IST
Success Story: रंजना बिजनेस के साथ कई महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।
Success Story: रंजना बिजनेस के साथ कई महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। (Local 18)

Success Story: उत्तर प्रदेश की रंजना शुक्ला आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 1500 रुपये में मसालों का बिजनेस शुरू किया और इसकी खुशबू देश के कोने-कोने तक पहुंच गई है। शिव शंभू स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रंजना शुक्ला का केमिकल मुक्त सब्जी मसाला जिले भर के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में पसंद किया जा रहा है। ई कॉमर्स प्लेटफार्म एमेजॉन पर भी वह खड़ा और पिसा सब्जी मसाला बेचकर हर साल लाखों रुपये कमा रही हैं। कभी निजी स्कूल में शिक्षिका रहीं रंजना आज अपने दम पर न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर बनी हैं बल्कि कई महिलाओं को भी रोज़गार दे रही हैं।

न्यूज 18 के मुताबिक, रंजना शुक्ला घर पर ही कई तरह के मसाले तैयार करती हैं। इससे अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। लोकल 18 से बातचीत करते हुए रंजनाने बताया कि मैं मसालों का बिज़नेस कर रही हूं और इससे हर साल करीब 1 से डेढ़ लाख रुपये का टर्नओवर हो रहा है। हमारे पास कई तरह के मसाले हैं। रंजना ने बताया कि मसाले का बिजनेस स्टार्ट करने में फैमिली और उनके पति और मेरे बेटे का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। आज भी दोनों हमारा सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बेंगलुरु की दो बहनों ने कर दिया कमाल, अमेरिका तक फैला कारोबार

देश के कोने-कोने तक पहुंची मसालों की खुशबू

रंजना ने बताया कि एमए की पढ़ाई के बाद एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया। लेकिन फिर उन्होंने कुछ नया करने की सोची, जिससे न सिर्फ उन्हें फायदा हो, बल्कि और लोगों को भी रोज़गार मिल सके। इस सोच के साथ उन्होंने मसालों का बिज़नेस शुरू किया। रंजना 10 से 12 तरह के मसाले तैयार करती हैं। इनमें मीट मसाला, किचन किंग, चाट मसाला, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, साबुत गरम मसाला जैसे कई चीजें शामिल हैं। इस बिज़नेस में उनके साथ 10 से 12 महिलाएं भी काम कर रही हैं, जिससे उन्हें भी रोजगार मिला है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार तक उनके मसालों की बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़ें | गहने गिरवी रखकर महिला ने शुरू किया बिजनेस, आज लाखों में है कमाई

सिर्फ 1500 रुपये में शुरू किया बिजनेस

रंजना ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 1500 रुपये में मसालों का बिजनेस शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने हल्दी और धनिया पाउडर से शुरुआत की और धीरे-धीरे बाकी मसालों का निर्माण शुरू किया। अब वे बाजार से कच्चा माल खरीदकर घर में ही मसाले तैयार करती हैं। आज इससे लाखों में कमाई हो रही है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: मां-बेटे की जोड़ी ने कर दिया कमाल, 1500 रुपये में शुरू किया बिजनेस, लाखों में है कमाई
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सSuccess Story: मां-बेटे की जोड़ी ने कर दिया कमाल, 1500 रुपये में शुरू किया बिजनेस, लाखों में है कमाई