
Success Story: कहते हैं अगर सच्चा दोस्त आपके जीवन में आ जाए तो संघर्ष से लेकर कामयाबी तक उनका साथ मिलता है। ऐसे दोस्त किसी फरिश्ते से कम नहीं होते हैं। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दो दोस्तों की कहानी बता रहे हैं। दोनों दोस्तों का पढ़ने में मन नहीं लगता था। लेकिन उनके अंदर बिजनेस करने की इच्छी हमेशा बनी रहती थी। इसके बाद दोनों दोस्तों ने मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया और आज करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं। उनके शहद की डिमांड विदेश में भी हो रही है।
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, मेरठ के अघेड़ा गांव के भरत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शहद उत्पादन की Rantrove नाम से एक कंपनी खड़ी कर दी है। इस कंपनी के जरिए दोनों दोस्त करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। इन दोनों दोस्तों की कहानी न केवल दूसरों के लिए एक मिसाल है, बल्कि इन दोनों दोस्तों ने संघर्ष से लेकर कामयाबी तक अपना फर्ज बखूबी तरीके से निभाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भरत का बचपन से ही बिजनेस में शौक था। भरत के सामने एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 12वीं में कंपार्टमेंट आ गई थी। इससे हर कोई भरत को सुनाने लगा था। लेकिन भरत ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया। वो अपने काम पर जुटे रहे। भरत ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2018 में मधुक्खी पालन के लिए दो बॉक्स खरीदे। इसके बाद मधुमक्खी पालन का काम शुरू किया। आज वो 3500 बॉक्स से शहद उत्पादन कर रहे हैं। उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
भारत बताते हैं कि उनके द्वारा जो शहद उत्पादन किया जाता है, उसकी डिमांड विदेशों से भी आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में इंटरनेशनल ट्रेड 2025 का आयोजन किया गया था, जिसमें उनका युगांडा, वियतनाम से भी एमओयू हुआ है। इसके माध्यम से वह अब विदेशों में भी शहद का निर्यात करेंगे। इससे पहले वे दुबई भी शहद भेज चुके हैं।