
Success Story: कहते हैं ना कि मन में लगन और कुछ करने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है, जब किस्मत बदलती है तो अच्छे-अच्छे लोगों के दिन बदल जाते हैं। यह बातें कानपुर के विनीत अस्थाना पर सटीक बैठती हैं। विनीत कभी दिल्ली 3500 रुपये महीने की नौकरी करते थे। लेकिन उनका जुनून था कि वो एक कंपनी के मालिक बनना चाहते हैं। इसके बाद विनीत अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। कड़ी मेहनत के बाद विनीत ने सफलता का स्वाद चखा। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में हाथ आजमाया। विनीत ने EV स्टार्ट-अप EzyCharge शुरू किया। आज उनकी कंपनी 15 शहरों में चार्जिंग स्टेशन सेटअप कर चुकी है।
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, विनीत, ईज़ी चार्ज (EzyCharge) नाम की कंपनी के को-फाउंडर हैं। ये कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन और उनका स्फॉटवेयर डेवलप करने का काम करती है। विनीत आज कड़ी मेहनत के बाद यहां पहुंचे हैं।
विनीत उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। कानपुर को औद्योगिक नगर के नाम से जाना जाता है। न्यूज 18 से बातचीत करते हुए विनीत ने कहा कि वो 1997 में पढ़ाई करने के मकसद से दिल्ली चले आए। फिर इसके बाद यहीं नौकरी करने लगे। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया। इस दौरान उन्होंने, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी हासिल की। नौकरी के दौरान उनका रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर बढ़ने लगा। यही से उन्होंने EV सेक्टर में कदम रखा।
विनीत ने 2 लाख रुपये लगाकर ‘ईजी चार्ज’ की स्थापना की और चार्जिंग स्टेशन के सॉफ्टवेयर बनाना और चार्जिंग स्टेशन को असेंबल कर उन्हें सेट करने का काम शुरू किया। आज उनका यह काम 15 शहरों में फैला हुआ है। वो भारत के कई जाने-माने शिक्षण संस्थानों में चार्जिंग स्टेशन सेटअप कर चुके हैं। विनीत का लक्ष्य है हर साल देश के 50 शहरों में चार्जिंग स्टेशन सेटअप करें।