
Tata Punch Flex-Fuel SUV: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण संकट के बीच अब भारत की ऑटो इंडस्ट्री नए समाधान तलाश रही है। इसी दिशा में Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय SUV Tata Punch का Flex-Fuel वेरिएंट पेश किया है, जिसे हाल ही में Auto Expo 2025 में पहली बार दिखाया गया। ये सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भविष्य है।
टाटा की पंच कार स्मार्ट, सस्ती कारों में से एक है। अब कंपनी ने Tata Punch Flex-Fuel के जरिए आम लोगों की पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की टेंशन को ही खत्म कर दिया है। ये कार कार पेट्रोल और 100% इथेनॉल दोनों से चल सकती है। भारत सरकार भी इथेनॉल ईधन को बढ़ावा दे रही है, ऐसे वक्त में Tata Motors की ये पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी ताकत देगी।
Tata Punch Flex-Fuel में सबसे खास इसका इंजन है। इसका 2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 100 प्रतिशत तक इथेनॉल से चलता है। इंजन में कई तरह के स्मार्ट सॉफ्टेवयर लगाए गए हैं, जो इसे सुपरसमार्ट बनाते हैं। इसके अलावा ये गाड़ी ठंडे इलाके में भी नहीं रुकेगी।
इसमें लगे हीटेड फ्यूल इंजेक्शन से ठंड में भी ये कार स्टार्ट होने में बिल्कुल भी आनाकानी नहीं करेगी। बता दें कि कार के बाहरी डिजाइन और इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कार के अंदर 10.25 इंच का टचस्क्रीन, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं।
Tata Punch Flex-Fuel का बाजार मूल्य करीब 5 से 7 लाख रुपये तक होने की संभावना है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई है। टाटा की ये कार भविष्य के सख्त BS7 मिशन नॉर्म्स के लिए भी तैयार है। बता दें कि भारत सरकार E20 फ्यूल (20% इथेनॉल मिश्रण) देशभर में उपलब्ध कराने की योजना बना चुकी है, और आने वाले दिनों में बड़ी कंपनियां इसी टेक्नोलॉजी को अपनी कार में देने वाली हैं।