Tatkal Ticket: बिना आधार OTP के नहीं होगा तत्काल टिकट, 1 जुलाई से नए नियम होंगे लागू

Tatkal Ticket Rule Change: इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब बिना आधार कार्ड के तत्काल टिकट बुक नहीं होगा। इसके साथ ही तत्काल टिकट बुक करने पर आधार कार्ड में दिए गए नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद इसे सब्मिट करने के बाद ही तत्काल टिकट मिलेगा।

Jitendra Singh( विद इनपुट्स फ्रॉम एएनआई)
अपडेटेड17 Jun 2025, 04:37 PM IST
Tatkal Ticket Rule Change: रेलवे ने दलालों और अनधिकृत एजेंट के दबदबे को खत्म करने के लिए नए नियम लागू किए हैं।
Tatkal Ticket Rule Change: रेलवे ने दलालों और अनधिकृत एजेंट के दबदबे को खत्म करने के लिए नए नियम लागू किए हैं। (HT)

Tatkal Ticket Rule Change: देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल टिकट नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड में दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद तत्काल में टिकट बुक होगा यह नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे। 1 जुलाई से तत्काल कोटे के तहत टिकट सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स यानी (यात्रियों) को ही उपलब्ध होंगे।

यह नियम आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगा। रेल बोर्ड ने यह फैसला तत्काल बुकिंग को अधिक पारदर्शी और आम यात्रियों के लिए सुलभ बनाने के मकसद से लिया है। यह नियम आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगा। रेल बोर्ड ने यह फैसला तत्काल बुकिंग को अधिक पारदर्शी और आम यात्रियों के लिए सुलभ बनाने के मकसद से लिया है। कुल मिलाकर अगर आधार से लिंक नहीं है तो तत्काल में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।

1 जुलाई से आधार लिंक जरूरी, 15 जुलाई से OTP भी अनिवार्य

रेल मंत्रालय के नए सर्कुलर के मुताबिक, 1 जुलाई 2025 से सिर्फ वही यूजर्स तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से बुकिंग के समय OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। बिना OTP के टिकट बुकिंग पूरी नहीं हो सकेगी। रेलवे ने इस नियम के साथ एक और सख्त कदम उठाया है। अब रेल टिकट एजेंट Tatkal बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक कोई टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। AC क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

IRCTC प्रोफाइल को आधार से करें लिंक

अगर आपका अकाउंट अभी तक आधार से लिंक नहीं है, तो इसे तुरंत करें।

1 - इसके लिए सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करें।

2 - ‘My Account' सेक्शन में जाकर ‘Link Your Aadhaar' ऑप्शन चुनें।

3 - अपना आधार नंबर और नाम भरें, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।

4 - इसके बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | कितने घंटे वैलिड रहता है जनरल टिकट? जान लें यह नियम
यह भी पढ़ें | रिजर्व सीट पर किसी ने कर लिया कब्जा, ऐसे हटाएं

सिर्फ 10% यूजर्स आधार सत्यापित

IRCTC के मुताबिक, देश में इसके यूजर्स की तादाद 13 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से महज 10 फीसदी यूजर ही आधार वेरिफाइड हैं। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नियमों को सख्त बनाते हुए सिर्फ आधार सत्यापित आईआरसीटीसी अकाउंट को ही Online Tatkal Ticket Booking करने की अनुमति दी है।

24 घंटे पहले बन जाएगा चार्ट

इसके अलावा रेलवे अब एक और अहम कदम उठाने की तैयारी में है। रेल यात्रियों के लिए अब 24 घंटे पहले चार्ट बन जाएगा। मौजूदा समय में यह 4 घंटे पहले बनता है। ऐसे में यात्रियों का टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं रहती है। ट्रेन छूटने के कुछ समय पहले ही पता चल पाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। ऐसे आखिरी क्षण में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | ट्रेन में सफर के दौरान सो गए, फिर अगले स्टेशन पर उतरे, क्या लगेगा जुर्माना?

ऐसे में रेलवे इस 4 घंटे के बजाय 24 घंटे पहले यात्रियों को सूचित करना चाहता है। ताकि समय रहते रेल यात्री अपनी तैयारी कर सकें। इस मामले में रेलवे ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इसका फीडबैक भी बेहतर आ रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जाएगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सTatkal Ticket: बिना आधार OTP के नहीं होगा तत्काल टिकट, 1 जुलाई से नए नियम होंगे लागू
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सTatkal Ticket: बिना आधार OTP के नहीं होगा तत्काल टिकट, 1 जुलाई से नए नियम होंगे लागू