ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव में अब अमेरिका की एंट्री से हालात और बिगड़ गए हैं। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अब वो नोबेल शांति पुरस्कार को भूल जाएं।
ईरान-इजरायल तनाव के बीच अब रूस ने भी अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि जिस ट्रंप को कभी 'प्रेसिडेंट ऑफ पीस' कहा जाता था, उन्होंने अब अमेरिका को एक और युद्ध में झोंक दिया है।
मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ट्रंप अब नोबेल पीस प्राइज को अलविदा कह सकते हैं।’
ईरान-इजरायल तनाव में अमेरिका की एंट्री के बाद रूस के सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जमकर घेरा है। उन्होंने एक के बाद एक 10 बिंदुओं में अमेरिका की कार्रवाई पर निशाना साधा और ट्रंप के नोबेल पीस प्राइज सपनों पर भी पानी फेर दिया।
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 21 जून को अमेरिका ने ईरान की जिन तीन परमाणु साइट्स पर हमला किया, वह 1979 की ईरान क्रांति के बाद पहली बार है जब अमेरिकी एयरफोर्स ने सीधे ईरान के अंदर बड़े टारगेट्स को निशाना बनाया है।
ध्यान रहे कि अमेरिका ने शनिवार को ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बमबारी की थी। इससे ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है।
इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अरघची रूस के दौरे पर हैं और वह कल मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। ये घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहे हैं जब ईरान और इजरायल के बीच वर्षों पुराना विवाद फिर से गंभीर रूप ले चुका है और अब अमेरिका के हस्तक्षेप से हालात और भड़क उठे हैं।