UP CNG Station Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो एक सीएनजी स्टेशन का है, जहां पर बहस के बाद महिला ने सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी। महिला इतने पर ही नहीं रुकी, उसने सेल्समैन को धमकाते हुए कहा कि इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तानते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है और रिवॉल्वर जब्त कर ली है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला अपनी कार में सीएनजी भरवाने आई थी। सेल्समैन ने उसे गाड़ी से बाहर आने को कहा, जिससे महिला को अपमानित महसूस हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्समैन से कुछ लोग बहस कर रहे हैं। इसी बीच महिला गाड़ी से बाहर आई और रिवॉल्वर निकालकर सेल्समैन के सीने पर बंदूक तान दी, और उसे धमकान लगी। मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने स्थिति को संभालने की कोशिश की , लेकिन महिला फिर भी नहीं रुकी।
हरदोई पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूजर्स ने इसे गुंडागर्दी और कानून के खिलाफ बताया है। कई लोगों ने महिला की इस हरकत की निंदा की है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।