UP Viral Video: इतनी गोली मारूंगी… CNG स्टेशन पर महिला ने दिखाई गुंडागर्दी, सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर, जानिए वजह

UP CNG Station Viral Video: उत्तर प्रदेश के सीएनजी स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सेल्समैन के सीने पर बंदूक तान देती है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड16 Jun 2025, 02:09 PM IST
यूपी में महिला की गुंडागर्दी
यूपी में महिला की गुंडागर्दी(Mint)

UP CNG Station Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो एक सीएनजी स्टेशन का है, जहां पर बहस के बाद महिला ने सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी। महिला इतने पर ही नहीं रुकी, उसने सेल्समैन को धमकाते हुए कहा कि इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे।

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तानते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है और रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

क्या दिख रहा है वीडियो में?

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला अपनी कार में सीएनजी भरवाने आई थी। सेल्समैन ने उसे गाड़ी से बाहर आने को कहा, जिससे महिला को अपमानित महसूस हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्समैन से कुछ लोग बहस कर रहे हैं। इसी बीच महिला गाड़ी से बाहर आई और रिवॉल्वर निकालकर सेल्समैन के सीने पर बंदूक तान दी, और उसे धमकान लगी। मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने स्थिति को संभालने की कोशिश की , लेकिन महिला फिर भी नहीं रुकी।

महिला की हुई पहचान

हरदोई पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यूजर्स ने इसे गुंडागर्दी और कानून के खिलाफ बताया है। कई लोगों ने महिला की इस हरकत की निंदा की है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सUP Viral Video: इतनी गोली मारूंगी… CNG स्टेशन पर महिला ने दिखाई गुंडागर्दी, सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर, जानिए वजह
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सUP Viral Video: इतनी गोली मारूंगी… CNG स्टेशन पर महिला ने दिखाई गुंडागर्दी, सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर, जानिए वजह