सूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम… योग दिवस पर मौलाना ने ये क्या कह दिया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरेली से एक विवादित मामला सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सूर्य नमस्कार को इस्लाम में हराम बताया, तो यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने उन्हें आड़े हाथों लिया, जानिए पूरा मामला।

Abhay Shankar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड21 Jun 2025, 02:52 PM IST
यूपी के बरेली में मौलाना ने सूर्य नमस्कार को इस्लाम में बताया हराम
यूपी के बरेली में मौलाना ने सूर्य नमस्कार को इस्लाम में बताया हराम (Pexel)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बरेली से एक विवादित मामला सामने आया है। एक मौलाना ने इस्लाम में सूर्य नमस्कार को हराम बता दिया। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक तरह से सनातन धर्म, यानी हिंदुओं का तरीका है, जो इस्लाम के हिसाब से हराम है।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार सुबह दरगाह आला हजरत में स्थित ग्रांड मुफ्त हॉउस में योग करने के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, 'मैंने योग का समर्थन किया है, लेकिन सूर्य नमस्कार का विरोध किया है। सूर्य नमस्कार मुसलमान नहीं कर सकता।'

मौलाना रजवी ने कहा, 'हर औरत और आदमी को योग करना चाहिए। मदरसों और मस्जिदों में भी योगा होना चाहिए। मगर सूर्य नमस्कार, सूरज को देखकर सूरज को पूजना है। इस्लाम में इन तमाम चीजों की मनाही है। इस्लाम में सूरज को पूजना नाजायज है। इसलिए हमने सभी को सूर्य नमस्कार करने से मना किया है।'

योग सनातन धर्म की पहचान: मौलाना रजवी

रजवी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जब मदरसों में योग दिवस मनाने का आदेश दिया तो कुछ मदरसों ने योग दिवस मनाया और ज्यादातर मदरसों ने ये कहकर विरोध किया कि योग सनातन धर्म की पहचान है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर शानदार तरीके से योग दिवस मनाएं।

यह भी पढ़ें | 400 से सीधा ₹1100, नीतीश ने पेंशन बढ़ाकर खेला बड़ा पॉलिटिकल दांव!

जैसे सूर्य सत्य है, वैसे ही सूर्य नमस्कार भी सत्य

उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने मौलाना रजवी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बरेली कॉलेज के मैदान में योग सत्र में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘जैसे सूर्य सत्य है, वैसे ही सूर्य नमस्कार भी सत्य है।’ मंत्री राठौर ने रजवी पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे अधिक छोटी मानसिकता वाली कोई बात नहीं हो सकती।

योग दिवस पर सूर्य नमस्कार को लेकर मौलाना का विवादित बयान अब राजनीतिक गलियारे में तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्ससूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम… योग दिवस पर मौलाना ने ये क्या कह दिया
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्ससूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम… योग दिवस पर मौलाना ने ये क्या कह दिया