
UPSC NDA Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 सितंबर 2025 को NDA/NA 2 और CDS 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। लाखों स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, अब 14 सितंबर 2025 को एग्जाम देने की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीदवार सीधे upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NDA और CDS की लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी। मैथ्स का पेपर सुबह होगा और इसके लिए एंट्री 9:50 बजे तक मिलेगी। GAT यानी जनरल एबिलिटी टेस्ट दोपहर में होगा और इसके लिए प्रवेश 1:50 बजे तक होगा। देर से पहुंचने वाले छात्रों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
इस परीक्षा का सिलेक्शन प्रोसेस दो स्टेज में होता है। पहला है लिखित परीक्षा जिसमें मैथ्स और GAT दो पेपर होते हैं। दूसरा है SSB इंटरव्यू। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है। इसमें कैंडिडेट की सोचने की क्षमता, पर्सनालिटी, कम्युनिकेशन और डिफेंस रोल के लिए फिटनेस चेक की जाती है।
NDA और CDS न सिर्फ एक परीक्षा है, बल्कि देश की वर्दी पहनने का सपना पूरा करने का मौका भी है। लाखों युवा हर साल इसमें हिस्सा लेते हैं और चुनिंदा लोगों को ही डिफेंस फोर्सेस में जगह मिलती है।