ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, जानिए क्या है ऑपरेशन मिडनाइट हैमर

ईरान-इजरायल तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया है। अमेरिका ने ईरान पर किए इस हमले को 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' नाम दिया। इस ऑपरेशन में अमेरिका ने फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे अहम ठिकानों को निशाना बनाया।

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड22 Jun 2025, 09:42 PM IST
अमेरिका ने ईरान पर किया जबरदस्त हमला, जानिए क्या है ऑपरेशन मिडनाइट हैमर
अमेरिका ने ईरान पर किया जबरदस्त हमला, जानिए क्या है ऑपरेशन मिडनाइट हैमर (HT)

ईरान-इजरायल तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन सबसे बड़े न्यूक्लियर ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया है। अमेरिका ने ईरान पर किए इस हमले को 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' नाम दिया। इस ऑपरेशन में अमेरिका ने फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे अहम ठिकानों को निशाना बनाया।

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर चला ऑपरेशन

अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह ऑपरेशन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर चलाया गया। उन्होंने कहा, ‘ये मिशन साहसिक और शानदार था, और इससे दुनिया को ये मैसेज गया कि अमेरिका की ताकत वापस आ चुकी है। जब ये राष्ट्रपति बोलता है, दुनिया सुनती है।’

बिना किसी ईरानी रुकावट के पूरा हुआ ऑपरेशन

पेंटागन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स जनरल डैन कैन और हेगसेथ ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह से योजना के मुताबिक चला। ईरान की ओर से किसी भी तरह की फायरिंग या विरोध नहीं हुआ।

जनरल डैन कैन ने कहा, 'हम अब तक किसी भी अमेरिकी विमान पर गोली चलने की जानकारी से अनजान हैं। ऑपरेशन का मकसद सिर्फ न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाना था, ईरानी सैनिकों या नागरिकों को नहीं।'

यह भी पढ़ें | पहले साथ में लंच, अब निंदा! अमेरिका के ईरान पर हमले को लेकर पाक ने बदला सुर

ईरान के तीनों ठिकानों को पहुुंचा भारी नुकसान

जनरल कैन के मुताबिक, इस ऑपरेशन में अमेरिका ने 75 प्रिसिशन-गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 14 बम GBU-57 बंकर बस्टर बम थे। ये बम खास तौर से जमीन के भीतर छिपे ठिकानों को तबाह करने के लिए बनाए जाते हैं।

जनरल कैन ने कहा, ‘अभी फाइनल डैमेज रिपोर्ट आने में समय लगेगा, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार ईरान के तीनों ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।’

ईरान ने हमले को स्वीकारा, नुकसान को बताया मामूली

ईरान ने हमले की पुष्टि की है, लेकिन उसके अधिकारियों का दावा है कि देश को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार तीनों साइट्स को बेहद गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, जानिए क्या है ऑपरेशन मिडनाइट हैमर
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, जानिए क्या है ऑपरेशन मिडनाइट हैमर