Vaishno Devi Yatra Resume: जय माता दी… माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई गुड न्यूज, इस दिन से फिर शुरू होगी यात्रा

अगर आप भी माता वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। तीन दिनों से बंद चल रही यात्रा के खुलने की तारीख आ गई है। आइए जानते हैं कब से खुलेगी माता वैष्णो देवी की यात्रा

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
पब्लिश्ड7 Oct 2025, 08:28 PM IST
कब खुलेगी माता वैष्णो देवी की यात्रा
कब खुलेगी माता वैष्णो देवी की यात्रा

Vaishno Devi yatra Resume: श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज आई है। खराब मौसम के चलते बंद हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा कल से फिर से शुरू होने जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर वैष्णो देवी यात्रा मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही और यह बुधवार आठ अक्टूबर को फिर से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि भक्त आधिकारिक माध्यमों से अपडेट रह सकते हैं। भारी बारिश के कारण 26 अगस्त को यात्रा स्थगित कर दी गई थी। उस दिन अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन में 34 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए एक तीन सदस्य वाली उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।

कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उधमपुर में सबसे अधिक 100.2 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बटोटे में 98.2 मिमी, डोडा में 86 मिमी, भद्रवाह में 77 मिमी, बनिहाल में 75.8 मिमी, काजीगुंड में 70 मिमी, कुकरनाग में 68.9 मिमी, रामबन में 68.5 मिमी और पहलगाम में 52.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आठ अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और 9 से 17 अक्टूबर तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सVaishno Devi Yatra Resume: जय माता दी… माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई गुड न्यूज, इस दिन से फिर शुरू होगी यात्रा
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सVaishno Devi Yatra Resume: जय माता दी… माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई गुड न्यूज, इस दिन से फिर शुरू होगी यात्रा