
Venezuela Earthquake Today: आज सुबह तड़के भारतीय समयानुसार 03:51 बजे दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित वेनेजुएला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
वेनेजुएला में आए भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इसका केंद्र , राजधानी कराकस से 370 मील (600 किमी) से भी अधिक पश्चिम में मेने ग्रांडे में था। वहीं ये भूकंप 6.2 मील (10 किमी) की गहराई में आया था।
जब भूकंप की वजह से वेनेजुएला की धरती कांपनी लगी, तो लोग डर से घरों से बाहर निकल गए। दहशत में आए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई राज्यों और पड़ोसी कोलंबिया में लोगों ने भूकंप महसूस किया गया।
पृथ्वी के भीतर कुल सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद होती हैं, जो अपनी-अपनी दिशा में लगातार गति करती रहती हैं। हालांकि कभी-कभी इन प्लेट्स में टक्कर हो जाती है। इस टकराने की वजह से कंपन उठता है, जिसे हम भूकंप कहते हैं।