Venezuela Earthquake: वेनेजुएला में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Venezuela Earthquake News: वेनेजुएला में आज सुबह 03:51 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किया गया, लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड25 Sep 2025, 07:00 AM IST
भूकंप के झटकों से हिला वेनेजुएला
भूकंप के झटकों से हिला वेनेजुएला

Venezuela Earthquake Today: आज सुबह तड़के भारतीय समयानुसार 03:51 बजे दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित वेनेजुएला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

कहां था भूकंप का का केंद्र?

वेनेजुएला में आए भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इसका केंद्र , राजधानी कराकस से 370 मील (600 किमी) से भी अधिक पश्चिम में मेने ग्रांडे में था। वहीं ये भूकंप 6.2 मील (10 किमी) की गहराई में आया था।

यह भी पढ़ें | GST बदलाव से कम आएगा बिजली बिल, जानिए हर महीने कितने बचेंगे पैसे

भूकंप आने से दहशत में लोग

जब भूकंप की वजह से वेनेजुएला की धरती कांपनी लगी, तो लोग डर से घरों से बाहर निकल गए। दहशत में आए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई राज्यों और पड़ोसी कोलंबिया में लोगों ने भूकंप महसूस किया गया।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के भीतर कुल सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद होती हैं, जो अपनी-अपनी दिशा में लगातार गति करती रहती हैं। हालांकि कभी-कभी इन प्लेट्स में टक्कर हो जाती है। इस टकराने की वजह से कंपन उठता है, जिसे हम भूकंप कहते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सVenezuela Earthquake: वेनेजुएला में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सVenezuela Earthquake: वेनेजुएला में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग