Aaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में तेज बारिश, दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

Today Rain Alert: दिल्ली, यूपी और बिहार में बारिश का दौर जारी है। IMD के अनुसार, आज राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव से उमस में कमी आई है और तापमान में गिरावट देखी जा रही है। अगले 3-4 दिन बारिश की संभावना बनी रहेगी।

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड5 Oct 2025, 06:49 AM IST
आज कैसा रहेगा मौसम
आज कैसा रहेगा मौसम

Today Rain Alert, 5 October 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम के इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि एक बार फिर से देशभर के अधिकांश हिस्सों में बरसात शुरू हो गई है। आज भी दिल्ली, यूपी-बिहार समेत पहाड़ों के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार 7 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में शुरू हुआ बारिश का दौर अभी कुछ दिन और चलने वाला है। बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को उमस से तो छुटकारा मिल गया है, लेकिन इससे तापमान में भी गिरावट आई है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं IMD ने आज और कल बारिश की प्रबल संभावना जताई है।

यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

यूपी-बिहार में मौसम फिर से बिगड़ गया है। मॉनसून जाते-जाते दोनों ही राज्यों को खूब भिगो रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि बारिश होने से लोगों को उमस से छुटकारा मिल गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यूपी में कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हो सकती है।

वहीं बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तो झमाझम बरस भी सकते हैं। IMD ने सुपौल, अररिया और मधुबनी में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आज कहां- कहां हो सकती है बारिश?

राज्य/क्षेत्रबारिश की स्थितिअलर्ट
दिल्ली-NCRहल्की से मध्यम बारिशगरज-चमक के साथ बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेशहल्की बारिशकई जिलों में बादल छाए रहेंगे
उत्तराखंडमध्यम बारिशऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेशमध्यम बारिशबादल छाए रहेंगे, ठंडी हवाएं
पंजाबहल्की बारिशमौसम सुहावना रहेगा
हरियाणाहल्की बारिशपश्चिमी विक्षोभ का असर
राजस्थानमध्यम बारिशकई जिलों में तेज हवाएं
मध्य प्रदेशभारी बारिशभोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में अलर्ट
महाराष्ट्रभारी बारिशसाइक्लोन 'शक्ति' का असर, तटीय जिलों में चेतावनी
गुजरातहल्की से मध्यम बारिशसाइक्लोन 'शक्ति' के कारण समुद्री चेतावनी
तमिलनाडुभारी बारिश14 जिलों में अलर्ट, तेज हवाएं
ओडिशाभारी बारिशबाढ़ की आशंका, बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र
पश्चिम बंगालमध्यम बारिशबादल छाए रहेंगे, गरज-चमक संभव
जम्मू-कश्मीरहल्की बारिशठंडी हवाओं के साथ बारिश
छत्तीसगढ़हल्की बारिशगरज-चमक के साथ बारिश
बिहार, झारखंडमध्यम बारिशकुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना

राजस्थान में आज तेज बारिश का अलर्ट

दिल्ली से सटे राजस्थान में भी आज बारिश होने की संभावना है। वहां पर मॉनसून की विदाई हो चुकी है,लेकिन उसके बाद भी वहां पर बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD के अनुसार बारिश का ये दौर अगले 3-4 दिन जारी रहने वाला है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में तेज बारिश, दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में तेज बारिश, दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम