Aaj ka mausam: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक फिर लौट आई बारिश! पहाड़ों में ठंड ने दी दस्तक

Weather forecast: देशभर में एक बार फिर बारिश का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, बिहार, बंगाल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर के बाद मौसम साफ होने के आसार हैं।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड7 Oct 2025, 07:03 AM IST
आज का मौसम
आज का मौसम(HT)

Aaj ka mausam: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं ठंडी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली–एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में बारिश का असर दिख रहा है। कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश जारी रहने और कुछ जगहों पर मौसम के साफ होने की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली–एनसीआर में फिर बरसे बादल

दिल्ली-NCR में सोमवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। IMD के मुताबिक मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बिजली गरजने व तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि 8 अक्टूबर के बाद बारिश का दौर थम जाएगा और मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके साथ ही मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी।

राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ!

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। 7 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। 8 अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश कम होगी। इससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।

बिहार में भी बरसात के आसार

पटना समेत बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 7 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। इसके बाद मौसम में सुधार देखने को मिलेगा और आसमान साफ हो सकता है।

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से तबाही

दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 अक्टूबर तक इन क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

आज पहाड़ी इलाकों का मौसम

उत्तराखंड में निम्न दबाव के कारण 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सात अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 8 अक्टूबर के बाद यहां मौसम शुष्क रहेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने कि वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj ka mausam: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक फिर लौट आई बारिश! पहाड़ों में ठंड ने दी दस्तक
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj ka mausam: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक फिर लौट आई बारिश! पहाड़ों में ठंड ने दी दस्तक