Weather forecast: दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल, यूपी में गर्मी का कहर जारी, जानें आज देशभर में मौसम का हाल

Weather Report: कहीं गर्मी तो कहीं बारिश, देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जानें आज दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड17 May 2025, 06:27 AM IST
Aaj ka mausam: आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Aaj ka mausam: आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Aaj ka mausam 17 May 2025: शुक्रवार को दिल्ली-NCR में अचानक मौसम ने करवट ली। दिनभर की चिलचिलाती गर्मी के बाद शाम में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है। जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में AQI 250 पार, GRAP स्टेज-1 लागू

शुक्रवार 16 मई को दिल्ली में मौसम भले ही सुहाना हो गया लेकिन हवा में धूल के कण इतने ज्यादा घुल गए कि दिल्ली का AQI 278 तक पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इसी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का स्टेज-1 तुरंत लागू कर दिया। इसका मतलब है कि अब निर्माण कार्यों और सड़क की धूल पर रोक जैसे कदम उठाए जाएंगे।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, यह धूल उत्तरी पाकिस्तान से पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंची। गर्म हवाएं और सूखा वातावरण इसकी वजह बने। मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के हिसाब से 17 मई को भी हवा की हालत ‘खराब’ ही बनी रहेगी, हालांकि इसके निचले स्तर पर रहने की उम्मीद है।

आज दिल्ली में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। आज अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर

उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी का कहर जारी है। हालांकि पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई है, और 19 मई से गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में मौसम अभी साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं थोड़ी राहत जरूर दे सकती हैं।

उत्तर भारत में हीटवेव, दक्षिण और पूरब में बारिश का कहर

जहां दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है, वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने जीना मुश्किल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम यूपी, मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से और राजस्थान के पश्चिमी भागों में लू का कहर जारी है। इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना है। कुछ क्षेत्रों में बिजली चमकने और आंधी चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश का कहर और अलर्ट

तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, और सब-हिमालयी सिक्किम में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी तूफानी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी, मध्य और दक्षिण भारत में तूफानी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़TrendsWeather forecast: दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल, यूपी में गर्मी का कहर जारी, जानें आज देशभर में मौसम का हाल
MoreLess