Bardhaman Station Stampede: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म पर अचानक मची भगदड़ में 10 से 12 यात्री घायल हो गए

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड12 Oct 2025, 09:11 PM IST
वर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
वर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

Bardhaman Railway Station Stampede: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें 10 से 12 यात्री घायल हो गए, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसे मची भगदड़?

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक टाइम पर कई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी यात्री जल्दी से प्लेटफॉर्म से पर पहुंचने की कोशिश करने लगे और भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ के चलते वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कम से कम 10-12 यात्री घायल हो गए।

वहीं इस मामले में भारतीय रेलवे का बयान आया है कि आज शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। महिला के गिरने से उसका वजन पास में बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए।

भारतीय रेलवे ने दी सफाई

प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। रेलवे के डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे। घायल तीन यात्रियों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। भारतीय रेलवे की तरफ से ये भी स्पष्ट किया गया है कि ये कोई भगदड़ नहीं थी और स्टेशन पर भीड़ सामान्य थी। इसके साथ ही, इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है। घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी, जानिए बैंक अकाउंट में आए कितने रुपये

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बर्धमान स्टेशन पर कोई गंभीर हादसा हुआ हो। कुछ साल पहले यहां एक पानी की टंकी गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी। कुछ यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म 1 को छोड़कर बाकी प्लेटफॉर्म्स पर एस्केलेटर महीनों से बंद पड़े हैं, जिससे यात्रियों को मजबूरी में भीड़भरी सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | अयोध्या में दिवाली पर जलेंगे 30 लाख दीपक, जानिए कब और कैसे होगा आयोजन

रविवार की घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है और खासकर भीड़भाड़ वाले समय में भीड़ नियंत्रण के उपायों को और सख्त किया जाएगा। हादसे की जानकारी मिलते ही कई यात्रियों के परिजन अस्पताल और स्टेशन परिसर पहुंच गए, जहां वे अपने प्रियजनों के बारे में पता करने लगे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सBardhaman Station Stampede: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सBardhaman Station Stampede: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 से ज्यादा यात्री घायल