
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर या माता वैष्णो देवी भवन एक पवित्र हिन्दू तीर्थस्थान है, जहां भक्त माता रानी के दर्शन करने और अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए जाते हैं।
मां वैष्णो देवी यात्रा इसलिए की जाती है ताकि भक्त मां के दरबार पहुंचकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त कर सकें। लेकिन अब जो भक्त लंबे समय से माता वैष्णो देवी नहीं जा पा रहे हैं, वे दिल्ली में ही माँ वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दिल्ली में भक्तों के लिए वैष्णो देवी प्रसाद की सुविधा शुरू की है। श्राइन बोर्ड ने बताया कि मां वैष्णो देवी की कृपा से दिल्ली में एक विशेष “प्रसाद-कम-स्मृति काउंटर” शुरू किया गया है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह प्रसाद काउंटर जम्मू-कश्मीर हाउस, पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली में लगाया है। भक्त यहां आसानी से प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। यह काउंटर 25 अक्टूबर 2025 तक हर दिन खुला रहेगा।
श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर साझा की है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रहने वाले भक्त यहां आकर मां वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद खरीद सकते हैं।
इस काउंटर पर भक्त माता का प्रसाद, सोने और चांदी के पवित्र सिक्के, और मंदिर से जुड़े विशेष स्मृति चिन्ह (सुविनियर) खरीद सकते हैं। ये सभी वस्तुएं श्राइन बोर्ड द्वारा प्रमाणित हैं, जिससे भक्त अपने घर बैठे मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
यह सुविधा खास तौर पर उन भक्तों के लिए है जो किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन फिर भी माता के दर्शन और प्रसाद का अनुभव करना चाहते हैं।
भक्त श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों से संपर्क करके प्रसाद और अन्य वस्तुओं की बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग के लिए 9906193093 या 7006236058 पर संपर्क कर सकते हैं।