Ajit Bharti Controversy: कौन हैं अजीत भारती? नोएडा पुलिस ने कितने घंटे की पूछताछ, कैसे मिली रिहाई, जानिए हर सवाल का जवाब

Who is Ajit Bharti: सोशल मीडिया पर कल से एक नाम अजीत भारती काफी चर्चा में है। मंगलवार को नोएडा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, तो इंटरनेट पर हलचल मच गई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अजीत भारती हैं कौन, उनसे पूछताछ क्यों हुई?

Anuj Shrivastava
अपडेटेड8 Oct 2025, 10:08 AM IST
कौन हैं अजीत भारती
कौन हैं अजीत भारती

Ajit Bharti Controversy: कंटेंट क्रिएटर अजीत भारती सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल मंगलवार को नोएडा पुलिस ने अजीत भारती को बुलाया और कई घंटों तक पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद अजीत भारती सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि कौन हैं अजीत भारती और उन्हें नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए क्यों बुलाया था।

कौन हैं अजीत भारती?

अजीत भारती बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले एक स्वतंत्र (फ्रीलांस) पत्रकार हैं, जिन्होंने अपने पत्रकारिता करियर के दौरान राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम किया। वे लेखक भी हैं और अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर लिखते हैं। हाल के वर्षों में वो डिजिटल मीडिया में 'एबी4के मीडिया' नाम से अपने प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें | ट्रंप टैरिफ में फंसे भारत के लिए संकटमोचक बनने को क्यों राजी हो रहा कतर?

नोएडा पुलिस ने अजीत भारती को क्यों बुलाया था?

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर अपमानजनक टिप्पणी और वीडियो अपलोड करने के चलते नोएडा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। उनके एक वायरल वीडियो में गवई पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई थी।

कितने घंटे तक हुई पूछताछ?

नोएडा पुलिस ने उन्हें तीन घंटे तक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, बल्कि उनसे वीडियो और पोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

किस सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल?

सोशल मीडिया अजीत भारती ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि 'गवई एक घटिया और अयोग्य जज हैं, जिन पर अदालत की अवमानना की कार्यवाही चलनी चाहिए।' उनकी इस वीडियो पर बवाल मचा और उन्हें इसके लिए नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

उनके खिलाफ किसने की शिकायत?

अजीत भारती के खिलाफ शिकायत मिशन अंबेडकर के संस्थापक सूरज कुमार बौद्ध ने की थी। उनका कहना है कि अजीत भारती की टिप्पणी न केवल न्यायपालिका के सम्मान को कम करती है, बल्कि समाज में नफरत और हिंसा फैला सकती है।

बता दें कि नोएडा पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। अजीत भारती को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है। सोशल मीडिया इस पर इस वीडियो को लेकर अभी भी बहस जारी है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAjit Bharti Controversy: कौन हैं अजीत भारती? नोएडा पुलिस ने कितने घंटे की पूछताछ, कैसे मिली रिहाई, जानिए हर सवाल का जवाब
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAjit Bharti Controversy: कौन हैं अजीत भारती? नोएडा पुलिस ने कितने घंटे की पूछताछ, कैसे मिली रिहाई, जानिए हर सवाल का जवाब