
Who is Aryan Maan: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव का रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है। वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आर्यन मान राष्ट्रीय छात्रसंघ (NSUI) की जोसलिन नंदिता चौधरी (Jasleen Nandita Chaudhary) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया-ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (SFI-AISA) गठबंधन की अंजलि (Anjali) से आगे चल रहे हैं। ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें
ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान एक बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनके परिवार का हरियाणा में काफी नाम है और उनके पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी हैं। आर्यन मान के दादा भी कई सालों तक ग्राम प्रधान रहे थे। वहीं उनके ताया दलबीर मान भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में कुछ मिलाकर आर्यन मान एक मजबूत बैकग्राउंड से हैं।
डूसू चुनाव के दौरान खुद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आर्यन खान के लिए वोट की अपील की थी। आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त आर्यन मान के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। डूसू चुनाव में बॉलीवुड एक्टर की एंट्री से ये चुनाव और भी चर्चा में आ गया है।
बता दें कि आर्यन मान ने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और वो अभी डीयू से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यन पढ़ाई के साथ ही कई खेलों में भी काफी एक्टिव हैं। उन्हें फुटबॉल खेलना काफी पसंद हैं।
आर्यन मान ने कैंपेनिंग के वक्त कई बड़े वादे किए हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से वादा किया है कि अगर वो जीतते हैं तो कैंपस में मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबिलिटी ऑडिट, रिसर्च स्कॉलर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट और खेल सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। इतना ही नहीं मेट्रो में स्टूडेंट्स को सस्ता पास भी दिलवाएंगे।