Who is Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को जानिए, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई अरेस्ट

Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में हिसार की मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार किया है। ज्योति पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रही थी।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड17 May 2025, 07:55 PM IST
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?(Instagram)

Jyoti Malhotra News: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने हिसार से मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने और भारत के सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' सहित सेना की गोपनीय जानकारियां दुश्मन देश पाकिस्तान को भेजने का आरोप है।

ज्योति पर लगी कौन-कौन सी धाराएं

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है और जांच अब आर्थिक क्राइम शाखा हिसार को सौंप दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस जासूसी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की भी जांच कर रही हैं।

हरियाणा पुलिस ने ज्योति की ऑनलाइन गतिविधियों और विदेश यात्राओं पर लंबे समय से नजर रखी थी। पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद उसे शनिवार, 17 मई को गिरफ्तार किया गया। ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में पाकिस्तान भी गई थी।

ज्योति पाकिस्तान जाने से पहले नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी। दानिश वही शख्स है जिसे भारत की सरकार ने 13 मई को पर्सोना नॉन-ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित करके देश निकाला दे दिया था। जब खूफिया एजेंसियों ने दानिश से जुड़े लोगों की खोजबीन की तो पता चला कि ज्योति दानिश के साथ संपर्क में है।

दानिश ने ज्योति की पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से करवाई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल थे। ज्योति ने राणा शहबाज का नंबर ज्योति के फोन में जट्ट रंधावा के नाम से सेव किया था। ज्योति इनके साथ सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट थी और पाकिस्तान के साथ भारत की संवेदनशील जानकारी शेयर कर रही थी। इस बारे में खुफिया एजेंसियों को पता चला तो उन्होंने ज्योति के साथ ही छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।

हिसार की रहने वाली है ज्योति

ज्योति हिसार की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसका यूट्यूब चैनल पाकिस्तान के ट्रैवल व्लॉग्स से भरा पड़ा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़TrendsWho is Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को जानिए, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई अरेस्ट
MoreLess