Air India plane crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे ने कई जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया। एक ओर जहां हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर एक परिवार अपने सदस्य की तलाश में भटक रहा था। अब पुष्टि हो गई है कि गुजरात के मशहूर फिल्ममेकर महेश कलावाडिया उर्फ महेश जीरावाला इस हादसे की चपेट में आ गए थे। वह विमान में सवार नहीं थे, बल्कि प्लेन उनके ऊपर आ गिरा था।
महेश 12 जून को अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके से अचानक गायब हो गए थे। उनकी पत्नी हेतल ने अंदेशा जताया था कि वो शायद उसी जगह हादसे का शिकार हो गए हैं जहां प्लेन क्रैश हुआ। थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल से एक जली हुई एक्टिवा स्कूटर बरामद हुई, जो महेश की थी। मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी वहीं पाई गई, जिससे शक गहराता गया।
शुरुआत में परिवार इस सच्चाई को मानने को तैयार नहीं था। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि महेश इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन जब पुलिस ने महेश की एक्टिवा के चेसिस नंबर, मोबाइल लोकेशन और डीएनए रिपोर्ट सामने रखी, तब जाकर परिवार ने सच्चाई स्वीकार की और शव लेने के लिए राजी हुआ। महेश जीरावाला अपने पीछे पत्नी हेतल और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।
महेश जीरावाला अहमदाबाद के नरोदा इलाके में रहते थे। वे गुजराती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थे। वो अपने प्रोडक्शन हाउस 'महेश जीरावाला प्रोडक्शंस' के तहत कई विज्ञापन और म्यूजिक वीडियो बना चुके थे। उन्होंने 2019 की फिल्म 'कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज' का निर्देशन किया था।
अब उनके जाने से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री ने एक होनहार और उभरते कलाकार को हमेशा के लिए खो दिया है।