
PM Modi ASML Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में टेक दिग्गज कंपनी ASML के सीईओ Christophe Fouquet से मुलाकात की। ये मुलाकात काफी खास थी, क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी और ASML के सीईओ Christophe Fouquet के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत चली। आइए जानते हैं कि ASML क्या बनाती है।
पीएम मोदी के साथ दो घंटे की मीटिंग के बाद ये कंपनी ASML काफी चर्चा में आ गई है। डच की ये टेक कंपनी तकनीकी रूप से अहम सेमीकंडक्टर के उपकरण बनाती है, जिनसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और सुपरकंप्यूटर में लगने वाले चिप्स तैयार किए जाते हैं।ये मशीनें इतनी आधुनिक हैं कि बेहद छोटे यानी नैनोमीटर साइज के चिप्स भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। भारत इस वक्त सेमींडक्टर पर काफी जोर भी दे रहा है।
भारत इस वक्त मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में अब भारत चाहता है कि सेमीकंडक्टर यानी चिप बनाने का काम भारत में हो। ऐसे में इस काम की तेजी के लिए ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। भारत में सेमीकंडक्टर यानी चिप बनाने के लिए दूसरे देशों की कंपनियों को निवेश के लिए भारत बुलाया जा रहा है।ASML की तकनीक भारत को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों में आगे बढ़ने में मदद कर सकती है।
ASML के CEO क्रिस्टोफ फूके और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत से साफ है कि भारत अब चिप बनाने की तकनीक में दुनिया के बड़े देशों और कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने इस मीटिंग के बाद यूरोपीय संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूरोप की नीतियां अक्सर कंपनियों से दूर और पहुंच से बाहर रहती हैं। ऐसे में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद सामने से पहल करते हुए ये दिखाया कि भारत अब टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए काम करने ऐसा माहौल बना रहा है, जिससे वो तेजी से काम कर सकें।