PM Modi ASML Meeting: ऐसा क्या करती है ये विदेशी कंपनी, जो इसके CEO से 2 घंटे तक बात करते रहे पीएम मोदी? ASML को जानिए

प्रधानमंत्री मोदी ने ASML के CEO Christophe Fouquet से मुलाकात की। इस मुलाकात में हुई मीटिंग करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद डट कंपनी ASML काफी चर्चा में आ गई है…

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड3 Oct 2025, 11:17 AM IST
क्या बनाती है डच कंपनी ASML
क्या बनाती है डच कंपनी ASML

PM Modi ASML Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में टेक दिग्गज कंपनी ASML के सीईओ Christophe Fouquet से मुलाकात की। ये मुलाकात काफी खास थी, क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी और ASML के सीईओ Christophe Fouquet के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत चली। आइए जानते हैं कि ASML क्या बनाती है।

भारत के लिए क्यों अहम हैं ASML?

पीएम मोदी के साथ दो घंटे की मीटिंग के बाद ये कंपनी ASML काफी चर्चा में आ गई है। डच की ये टेक कंपनी तकनीकी रूप से अहम सेमीकंडक्टर के उपकरण बनाती है, जिनसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और सुपरकंप्यूटर में लगने वाले चिप्स तैयार किए जाते हैं।ये मशीनें इतनी आधुनिक हैं कि बेहद छोटे यानी नैनोमीटर साइज के चिप्स भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। भारत इस वक्त सेमींडक्टर पर काफी जोर भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें | WeWork India IPO: खुल गया 3000 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 615-648 रुपये

क्या है इस मीटिंग के मायने

भारत इस वक्त मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। ऐसे में अब भारत चाहता है कि सेमीकंडक्टर यानी चिप बनाने का काम भारत में हो। ऐसे में इस काम की तेजी के लिए ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। भारत में सेमीकंडक्टर यानी चिप बनाने के लिए दूसरे देशों की कंपनियों को निवेश के लिए भारत बुलाया जा रहा है।ASML की तकनीक भारत को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों में आगे बढ़ने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें | समय से पहले होम लोन चुकाना पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों

ASML के CEO क्रिस्टोफ फूके और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत से साफ है कि भारत अब चिप बनाने की तकनीक में दुनिया के बड़े देशों और कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने इस मीटिंग के बाद यूरोपीय संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूरोप की नीतियां अक्सर कंपनियों से दूर और पहुंच से बाहर रहती हैं। ऐसे में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद सामने से पहल करते हुए ये दिखाया कि भारत अब टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए काम करने ऐसा माहौल बना रहा है, जिससे वो तेजी से काम कर सकें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सPM Modi ASML Meeting: ऐसा क्या करती है ये विदेशी कंपनी, जो इसके CEO से 2 घंटे तक बात करते रहे पीएम मोदी? ASML को जानिए
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सPM Modi ASML Meeting: ऐसा क्या करती है ये विदेशी कंपनी, जो इसके CEO से 2 घंटे तक बात करते रहे पीएम मोदी? ASML को जानिए