इंस्टाग्राम रील्स देख रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने उतार दिया मौत के घाट

कर्नाटक के उडुपी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर रील्स देखने को लेकर पति-पत्नी के झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में आकर पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जानिए पूरा मामला।

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड21 Jun 2025, 08:45 PM IST
इंस्टाग्राम रील्स देख रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने उतार दिया मौत के घाट
इंस्टाग्राम रील्स देख रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने उतार दिया मौत के घाट (HT)

कर्नाटक के उडुपी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 27 साल की महिला की उसके पति ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बार-बार इंस्टाग्राम पर रील्स देखती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार रात यह वारदात शंकरनारायण पुलिस थाने के अंतर्गत हुई।

सोशल मीडिया की लत बनी विवाद की वजह

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति गणेश पुजारी (42) पेशे से पेंटर है और ब्रह्मावर तालुक के हिलियाना गांव के होसामठा में रहता है। उसकी पत्नी रेखा, शंकरनारायण क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट के तौर पर काम करती थी। जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पत्नी के मोबाइल पर रील्स देखने को लेकर अकसर झगड़े होते थे। मामला इतना बढ़ गया था कि पहले भी पुलिस को दखल देना पड़ा था और दोनों से एक अंडरटेकिंग भी साइन करवाई गई थी।

गुरुवार रात पति गणेश पुजारी जब घर लौटा और फिर से पत्नी को रील्स देखते पाया तो गुस्से में आ गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर पुजारी ने पत्नी पर दरांती से हमला कर दिया। गर्दन पर गंभीर वार के चलते रेखा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | सूर्य नमस्कार इस्लाम में हराम… योग दिवस पर मौलाना ने ये क्या कह दिया

चामराजनगर में भी हुआ था ऐसा ही मामला

ऐसा ही एक और मामला पहले चामराजनगर जिले के पीजी पलया से सामने आया था, जहां 33 साल के कुमार नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के मुताबिक, कुमार अपनी पत्नी के रील्स बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से परेशान था। दोस्तों की बातों और तानों से वह तनाव में आ गया था।

पत्नी से इस बारे में कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन जब बात हद से गुजर गई तो कुमार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन शुरुआती जांच में सोशल मीडिया को इस पारिवारिक तनाव की वजह माना गया था।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सइंस्टाग्राम रील्स देख रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने उतार दिया मौत के घाट
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सइंस्टाग्राम रील्स देख रही थी पत्नी, गुस्से में आकर पति ने उतार दिया मौत के घाट