UP Mansarovar yatra Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात दी है। अब यूपी के स्थायी निवासी जो इस पवित्र यात्रा को पूरा करेंगे, उनके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जमा की जाएगी। यह ऐलान यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में किया, जिसे श्रद्धालुओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं माना जा रहा।
यूपी सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैलाश मानसरोवर भवन में व्यापक इंतजाम किए हैं। यहां कैंटीन, योग, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भजन कार्यक्रम और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध है। इस साल 750 तीर्थयात्री यात्रा के लिए चुने गए हैं, जिनमें 500 नाथु ला मार्ग और 250 लिपुलेख पास मार्ग से यात्रा करेंगे।
इस स्कीम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर लोग इसे सनातन संस्कृति के सम्मान और आस्था को बढ़ावा देने वाला कदम बता रहे हैं। योगी सरकार का ये फैसला न केवल आर्थिक मदद देगा, बल्कि बाबा भोलेनाथ के दर्शन का सपना साकार करने में भी श्रद्धालुओं का साथ देगा।