यू आर द बेस्ट… कनाडा में मेलोडी मोमेंट, मोदी और मेलोनी की मुलाकात का वीडियो वायरल

Melodi Moment In Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिय मेलोनी से अच्छी बनती है। दोनों एक-दूसरे से जब भी मिलते हैं तो बहुत खुशनुमा माहौल होता है। कनाडा में हुई उनकी ताजा मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है।

Naveen Kumar Pandey
पब्लिश्ड18 Jun 2025, 02:35 PM IST
कनाडा में मिले पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी।
कनाडा में मिले पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी।(X)

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा बनना चाहती हैं। उन्होंने यह बात खुद प्रधानमंत्री मोदी से ही कही। वो भी कहीं अकेले में नहीं बल्कि जी7 में जुटे राष्ट्राध्यक्षों के बीच। मेलोनी और मोदी एक-दूसरे के सामने आए तो हाथ मिलाया और एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा। फिर मेलोनी ने तुरंत कहा, यू आर द बेस्ट। आई एम ट्राइंग टु बी एज यू। (आप सबसे अच्छे हैं। मैं आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं।)'

खूब शेयर हो रहा है मोदी-मेलोनी का वीडियो

मेलोनी जब मोदी से यह कह रही थीं तो आसपास कई लोग एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। हल्की शोरगुल के बीच मोदी और मेलोनी के बीच हुई ये बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। मोदी प्रशंसक एक्स हैंडल @erbmjha ने वीडियो के साथ लिखा, ‘जलवा है मोदीजी का।’

कनाडा में मेलोडी मोमेंट

इस वीडियो के साथ कुछ लोग हैशटैग मेलोडी भी लिखने लगे। मेलोनी और मोदी को मिलाकर मेलोडी बना है। यह हैशटैग भी खुद मेलोनी ने ही बनाया है। दुबई में आयोजित COP28 मीटिंग में मेलोनी ने मोदी के साथ की सेल्फी हैशटैग मेलोडी के साथ ही साझा किया था। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, 'COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi।' मेलोनी का वह पोस्ट देखते ही देखते खूब वायरल हो गया था और तब ऐसे हर मंच पर मोदी और मेलोनी की मुलाकात पर सबकी नजर रहने लगी जहां वो दोनों होते हैं।

मेलोनी ने साझा की मोदी से मुलाकात की तस्वीर

कनाडा में आयोजित जी7 के सम्मेलन में भी पीएम मोदी और पीएम मेलोनी ने भाग लिया। दोनों के बीच सम्मेलन के कार्यक्रमों से इतर काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई। मेलोनी ने अपनी मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दोस्ती के महान धागे से जुड़े हैं इटली और भारत।’

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मेलोनी के इस पोस्ट को रीपोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘पीएम जॉर्जिया मेलोनी, आपसे पूरी तरह सहमत हूं। इटली के साथ भारत की दोस्ती हमारे लोगों के फायदे में लगातार मजबूत होते रहेंगे।’

पीएम मोदी जी7 समिट में लिया भाग

ध्यान रहे कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जी7 समिट में शामिल होने का न्योता दिया था। पीएम मोदी ने उनका न्योता स्वीकार किया और कनाडा पहुंचे। इटली जी7 का सदस्य देश है। इस नाते प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी कनाडा पहुंचीं। दोनों के बीच सम्मेलन के इतर बेहद खुशनुमा माहौल में मुलाकात हुई जिसके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सयू आर द बेस्ट… कनाडा में मेलोडी मोमेंट, मोदी और मेलोनी की मुलाकात का वीडियो वायरल
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सयू आर द बेस्ट… कनाडा में मेलोडी मोमेंट, मोदी और मेलोनी की मुलाकात का वीडियो वायरल