
YouTube Premium Lite: अगर आप YouTube पर वीडियो देखते-देखते बार-बार आने वाले विज्ञापनों (Ads) से परेशान हो जाते हैं, तो अब आपके लिए एक सस्ता प्लान आ गया है। यूट्यूब ने भारत में अपना नया Premium Lite प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें सिर्फ ₹89 महीने में आपको ज्यादातर वीडियो बिना विज्ञापन के देखने को मिलेंगे।
यूट्यूब का कहना है कि प्रीमियम लाइट उन लोगों के लिए है जो सिर्फ एड-फ्री वीडियो देखना चाहते हैं। लेकिन, इस प्लान के तहत बैकग्राउंड प्ले, ऑफलाइन डाउनलोड और यूट्यूब म्यूजिक का एक्सेस नहीं मिलेगा। यानी ये प्लान सिर्फ वीडियो देखने वालों के लिए है।
इस प्लान में गेमिंग, ब्यूटी, फैशन और न्यूज जैसी कैटेगरी के ज्यादातर वीडियो पर विज्ञापन नहीं आएंगे। लेकिन शॉर्ट्स, म्यूजिक कंटेंट, सर्च रिजल्ट और ब्राउजिंग पेज पर एड्स दिख सकते हैं।
प्रीमियम लाइट स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस पर काम करता है। आप छोटे या बड़े स्क्रीन पर बिना विज्ञापन के वीडियो देख सकते हैं।
यूट्यूब का लाइट प्लान बाकी सब्सक्रिप्शन के मुकाबले काफी सस्ता है। जहां सालाना प्रीमियम प्लान ₹1,490 में आता है, वहीं महीने के हिसाब से इंडिविजुअल यूजर्स को ₹149, Duo प्लान ₹219 और फैमिली प्लान (5 लोगों तक) ₹299 में मिलता है। स्टूडेंट्स को ₹89/month की छूट मिलती है यानी लाइट प्लान जितना ही।
ये सर्विस सबसे पहले मार्च 2025 में अमेरिका में लॉन्च हुई थी, जहां इसका रेट $7.99 यानी करीब ₹709/प्रति महीना था। ऐसे में भारत में इसका दाम काफी कम रखा गया है।
यूट्यूब लैब्स की वाइस प्रेसिडेंट अपर्णा पप्पू ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यूट्यूब ने एक नई पहल शुरू की है- YouTube Labs, जहां AI से जुड़े नए फीचर्स पर काम हो रहा है। यूट्यूब म्यूजिक पर एक नया फीचर AI Hosts टेस्ट किया जा रहा है, जो गाने सुनते वक्त स्क्रीन पर नजर आएंगे। यूट्यूब लैब्स का मकसद है AI के जरिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाए। ये गूगल लैब्स की तरह ही है, जहां नए फीचर्स पहले कुछ यूजर्स पर टेस्ट किए जाते हैं और फिर फीडबैक के आधार पर आगे बढ़ाया जाता है।