Zubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, असम के DSP चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार

सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड8 Oct 2025, 12:03 PM IST
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में बड़ा मोड़
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में बड़ा मोड़

Zubeen Garg Death Case: सिंगापुर में लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग, जो असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

पहले हो चुकी है कई बार पूछताछ

सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं कर रहे हैं। सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में पकड़े गए पुलिस अधिकारी से पिछले कुछ दिनों में कई बार पूछताछ की गई है।

यह भी पढ़ें | पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ निधन, मोहाली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

असम पुलिस में किस पद पर हैं संदीपन?

जुबीन के चचेरे भाई संदीपन असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हैं, और वो गायक के साथ सिंगापुर यात्रा में उनके साथ मौजूद थे।

जुबीन गर्ग केस में हुई 5वीं गिरफ्तारी

सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के केस में छानबीन करते हुए अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जुबीन के चचेरे भाई संदीपन के अलावा ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुई थी जुबीन की मौत?

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत पिछले महीने अचानक समुद्र में डूबने से हो गई। वो पिछले महीने सिंगापुर में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए गए थे, लेकिन कौन जानता था कि जुबीन वहां से वापस ही नहीं आ पाएंगे। वहां इवेंट से पहले ही 19 सितंबर को समुद्र में स्विमिंग के कारण वो पानी मे डूब गए। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई है। हालांकि उनके बैंड के मेंबर ने उनकी हत्या का दावा किया है। जुबीन की मौत के बाद उनके फैंस सदमें में चले गए हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सZubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, असम के DSP चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सZubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, असम के DSP चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार