
Zubeen Garg Death Case: सिंगापुर में लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग, जो असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं कर रहे हैं। सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में पकड़े गए पुलिस अधिकारी से पिछले कुछ दिनों में कई बार पूछताछ की गई है।
जुबीन के चचेरे भाई संदीपन असम पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हैं, और वो गायक के साथ सिंगापुर यात्रा में उनके साथ मौजूद थे।
सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के केस में छानबीन करते हुए अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जुबीन के चचेरे भाई संदीपन के अलावा ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है।
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत पिछले महीने अचानक समुद्र में डूबने से हो गई। वो पिछले महीने सिंगापुर में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए गए थे, लेकिन कौन जानता था कि जुबीन वहां से वापस ही नहीं आ पाएंगे। वहां इवेंट से पहले ही 19 सितंबर को समुद्र में स्विमिंग के कारण वो पानी मे डूब गए। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई है। हालांकि उनके बैंड के मेंबर ने उनकी हत्या का दावा किया है। जुबीन की मौत के बाद उनके फैंस सदमें में चले गए हैं।