Zubeen Garg death: 'या अली' फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान

Zubeen Garg death: जुबीन गर्ग को इमरान हाशमी-कंगना रनौत स्टारर फिल्म गैंगस्टर के गाने 'या अली' से पहचान मिली थी। वे बॉलीवुड समेत असमी और बंगाली गानों में अपनी आवाज के लिए जाने जाते थे।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड19 Sep 2025, 03:43 PM IST
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन (फाइल फोटो)
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन (फाइल फोटो)(Instagram)

Zubeen Garg death: मशहूर सिंगर, कंपोजर, म्यूजिक डायरेक्टर जुबीन गर्ग का 52 की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में जुबीन गर्ग की जान चली गई।

रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के बाद सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

असम के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी जुबीन गर्ग (Zubeen Garg death news) के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, "आज असम ने अपने सबसे चहेते बेटे को खो दिया। जुबीन गर्ग असम के लिए क्या मायने रखते थे, इसे शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है। वो बहुत जल्दी चले गए… ये जाने की उम्र नहीं थी। जुबीन की आवाज में एक अलग ही जादू था लोगों को जोश से भर देती थी, और उनका संगीत सीधे दिल और दिमाग से बात करता था। उनका जाना एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।"

"आने वाली पीढ़ियां उन्हें असम की संस्कृति के एक मजबूत स्तंभ के तौर पर याद रखेंगी। उनका काम आगे भी कई नए कलाकारों को प्रेरणा देता रहेगा। संगीत से परे, लोगों से उनका जुड़ाव और मदद करने का जज्बा हमेशा याद रखा जाएगा। उनसे हुई हर मुलाकात मेरे लिए बहुत खास रहेगी।"

"वो जादुई आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है… ये दुख शब्दों से परे है। जुबीन के जाने का दुख पूरे देश के लोगों के साथ मिलकर महसूस कर रहा हूं। रेस्ट वेल जुबीन… तुम हमेशा असम के सबसे प्यारे रॉकस्टार रहोगे।"

मंत्री अशोक सिंघल ने व्यक्त किया दुख

असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने X पोस्ट में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जुबीन के अचानक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "हमारे प्यारे जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन से दिल बेहद दुखी है। असम ने सिर्फ एक आवाज नहीं खोई, बल्कि अपनी धड़कन खो दी है। जुबीन दा सिर्फ एक सिंगर नहीं थे, वो असम और पूरे देश का गर्व थे। उनके गानों ने हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओं और हमारी आत्मा को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया।"

“उनके संगीत में पीढ़ियों ने खुशी, सुकून और अपनी पहचान पाई। उनका जाना एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। असम ने अपना सबसे प्यारा बेटा खो दिया, और भारत ने अपना एक बेहतरीन सांस्कृतिक सितारा। उनके परिवार, दोस्तों और लाखों फैंस को मेरी दिल से संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, और उनकी विरासत हमेशा लोगों को प्रेरणा देती रहे।”

आज सिंगापुर में था जुबीन का शो (Zubeen Garg demise)

जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। आज उनका शो होना था लेकिन अब इस हादसे के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस में मातम पसर गया है। उनकी अचानक मौत से फैंस और असम समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

गैंगस्टर फिल्म में अपनी आवाज से मचाया तहलका

जुबीन गर्ग को इमरान हाशमी-कंगना रनौत स्टारर फिल्म गैंगस्टर के गाने 'या अली' से पहचान मिली थी। इस गाने के बाद वे रातों-रात म्यूजिक इंडस्ट्री में चा गए थे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सZubeen Garg death: 'या अली' फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सZubeen Garg death: 'या अली' फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान