Diabetes: महिलाओं में  डायबिटीज के 7 शुरुआती लक्षण, इग्‍नोर ना करें 
पब्लिश्ड बाय Arti Mishra | 19 Jan, 2025
जब रक्त में ग्लूकोज का स्तर अधिक होता है, तो गुर्दे ग्लूकोज को फ़िल्टर नहीं कर पाते, इसलिए बार-बार पेशाब आ सकता है, खासकर रात में।
क्रेडिट : Pinterest
धुंधली दिखना, दिखाई ना देना, काले धब्बे दिखाई देना शुरुआती लक्षणों में शामिल है।
क्रेडिट : Pinterest
गर्दन, कमर और बगल के आसपास की त्वचा काली पड़ सकती है।
क्रेडिट : Pinterest
हाई ब्‍लड शुगर के कारण कटने और चोट लगने पर घाव भरने में मुश्किल होती है।
क्रेडिट : Pinterest
योनि में खुजली और दर्द , योनि से स्राव होना, संभोग के समय दर्द हो सकता है।
क्रेडिट : Pinterest
मुंह में सफेद धब्बे, लाल चकत्‍ते, खाने या निगलने में परेशानी होना, मसूड़ों या गालों का लाल होना और सूजन दिखना।
क्रेडिट : Pinterest
डायबिटीज के कारण जननांग क्षेत्र में रक्त प्रवाह की समस्या हो सकती है, जिससे यौन प्रतिक्रिया और संभोग में कमी आ सकती है।
क्रेडिट : Pinterest